दीपक कुमार त्यागी
- युवा पीढ़ी के विकास में ही भारतवर्ष का स्वर्णिम विकास निहित है – जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह
गोरखपुर : गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित महाराणा प्रताप के संस्थापक सप्ताह समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद गोरक्षनाथ पीठ के महंत रहे और राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता ब्रह्मलीन गुरु अवैधनाथ जी और मेवाड़ के मुकुट महाराणा प्रताप की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके सादर नमन किया। कार्यक्रम में युवा एनसीसी के जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और वहां मौजूद युवा शक्ति को संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह युवा पीढ़ी ही हमारे भारत के नवनिर्माण के आधारभूत स्तंभ है और इनके विकास में ही भारतवर्ष का स्वर्णिम विकास निहित है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लाल किले की तर्ज पर विभिन्न घटनाओं और हमारी संस्कृति आधारित रैली निकाली। रैली में जहां इसरो के सफल प्रयासों को दर्शाया गया, वहीं हमारी सनातन संस्कृति के स्वर्णिम पक्ष को भी प्रदर्शित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास के साथ विरासत का सम्मान” के विचार को भी चरितार्थ कर रही है। साथ ही शिक्षा की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस दौरान महाराज श्री अवैध नाथ जी के जीवन पर आधारित पुस्तक आयोजक द्वारा भेंट की गई। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन जी समेत की वरिष्ठ जन मौजूद रहे।