
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कांगड़ा : कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के युवा कवि लेखक एवं हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा को विश्व शांति दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूमैनिटी हेल्थ साइंस एंड पीस, कैलिफोर्निया (अमेरिका) ने “सम्मान पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित करने के लिए डॉ.राजीव डोगरा ने डॉ.जसवीर का धन्यवाद किया। इसके अलावा इंटरनेशनल पीस कॉर्प्स एसोसिएशन(अमेरिक),इंटरनेशनल ह्यूमन राइट ऑर्गेनाइजेशन (अर्जेंटीना), इंटरनेशनल ह्यूमन राइट पीस एंड एंटी करप्शन फाउंडेशन (अमेरिका),यूनिअर्थ एमेनिटी एंड द पीस फाऊंडेशन(अमेरिका),थिंक ह्यूमन राइट आर्गेनाईजेशन (न्यू दिल्ली व अमेरिका) , इंटरनेशनल अकैडमी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस (न्यू दिल्ली),मनम फाउंडेशन (आंध्र प्रदेश) ने भी सम्मानित किया।वर्तमान में राजीव हिंदी अध्यापक के रूप में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत है। राजीव डोगरा को उनकी साहित्यिक उपलब्धियां के लिए देश-विदेश से सैकड़ो पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।