यूको आरसेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाएं युवा: मनमोहन शर्मा

Youth should take advantage of training programs organized by UCO RSETI: Manmohan Sharma

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सोलन: उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम लक्षित वर्गों के लिए लाभदायक हैं और युवाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए। उपायुक्त आज यहां यूको आरसेटी की ज़िला स्तरीय परामर्श समिति की 50वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम, दक्षता विकास कार्यक्रम, व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित स्वरोज़गार से सम्बन्धित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि 06 से लेकर 45 दिवस तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं की दक्षता स्तरोन्नत कर उन्हें न केवल बेहतर रोज़गार प्रदान करते हैं अपितु स्वरोज़गार की दिशा में भी आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने बेरोज़गार, अपनी क्षमता से कम रोज़गार प्राप्त युवाओं, ग्रामीण युवाओं तथा महिलाओं एवं कमजोर वर्गों से आग्रह किया कि यूको आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।

उपायुक्त ने ज़िला ग्रमाीण विकास अभिकरण, ज़िला उद्योग केन्द्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए कि दक्षता विकास के लिए उम्मीदवारों को आरसेटी में प्रशिक्षण के लिए प्रायोजित किया जाए।

बैठक में यूको आरसेटी की निदेशक मीना बारिया ने अवगत करवाया कि इस वर्ष यूको आरसेटी द्वारा कुल 1484 व्यक्तियों को विभिन्न रोज़गार परक कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा पापड़, आचार तथा मसाला पाउडर मेकिंग, मोमबती मेकिंग, फास्ट फूड, ब्यूटी पार्लर, मशरूम खेती सहित अन्य लाभप्रद विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा विभिन्न विषयों में न केवल निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है अपितु ऋण प्राप्त करने में भी सहयोग दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227936 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण टोल फ्री नम्बर 1800-309-8039 पर किया जा सकता है।

बैठक में यूको आरसेटी से सम्बन्धित अन्य विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया। ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चौहान, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. देव राज कश्यप, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।