
रविवार दिल्ली नेटवर्क
‘सुर्खी बिंदी’, युवराज सिद्धार्थ सिंह द्वारा निर्मित बेहद सफल पंजाबी फिल्म है। गुरनाम भूलर अनेक खूबसूरत नंबरों को गाया है। युवराज सिद्धार्थ सिंह ने, किस्मत, किस्मत-2, सौरेयां दा पिंड, मोह, बाजरे दा सिट्टा आदि जैसी सफल पंजाबी फ़िल्मों का निर्माण कर, पंजाबी फ़िल्मों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक चुनौति दी है। उन्हें निर्माण, निर्देशन, संगीत आदि में 35 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। युवराज एस. सिंह ने पंजाबी फिल्म उद्योग को एक प्रतिस्पर्धी वैश्विक शैली दी है। नई प्रतिभाओं की खोज उनकी विशेष उपलब्धी है। ‘फिल्मफेयर पंजाबी अवार्ड्स -2025’ का आयोजन मोहाली, पंजाब में हुआ। भूटानी-इंफ्रा इस शो के होस्ट प्रायोजक थे। युवराज सिद्धार्थ सिंह को ‘पंजाबी फिल्मों के उभरते युवा उद्यमी’ (Filmfare Rising Producer Actor) के रूप में सम्मानित किया गया। फ़िल्म इन्डस्ट्री के अनेक सितारों व रचनात्मक कलाकार इस आयोजन का हिस्सा थे। यह कार्यक्रम सात वर्षों के अंतराल में हुआ।