कप्तान सिकंदर रजा के हरफमौला खेल से जिम्बाब्वे ने भारत की दूसरे दर्जे की टीम को 13 रन से शिकस्त दी

Zimbabwe defeated the second-tier Indian team by 13 runs due to the all-round play of captain Sikandar Raza

भारत के नए कप्तान शुभमन, बिश्नोई व सुंदर की मेहनत बेकार गई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बड़ दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का गेंद से ज् चौकेच्, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर(२\१२ , २७ रन) और नए कप्तान शुभमन गिल की ३१ रन की पारी भी टी २० विश्व कप चैंपियन भारत के हरारे में पांच टी २० मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे के काम नहीं आई। मैन ऑफ दच्च् मैच कप्तान सिकंदर रजा ( (१७ रन , ३\२५) के हरफनमौला खेल की बदौलत जिम्बाब्वे ने भारत की दूसरे दर्जे की टीम को पहले टी २० मैच में शानिवार को १३ रन से हरा पांच मैचों की सीरीज में १-० की बढ़त ले ली। भारत की इस टीम में बीते हफ्ते टी-२० विश्व कप जीतने वाली टीम का एक भी खिलाड़ी नहीं था। बावजूद इसके जिम्बाब्चे की टीम भारत से बेहतर खेली और जीत की हकदार थी। भारत की नौजवान टीम जीत के लिए जरूरी धैर्य न दिखा पाने के कारण मैच हारी। भरत ने शुरू के सात ओवर में ३० गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की त्रिमूर्ति के भारत को ब्रिजटाउन में टी २० क्रिकेट विश्व कप जिताने के बाद टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अभिषेक शर्मा, रेयन पराग और ध्रुव जुरैल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में शानिवार को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया और तीनों ही बल्ले से नाकाम रहे।

भारत के छोटे के बड़े दिल वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के गेंद से ज् चौके च् तथा लंबे के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर द्वारा स्पिन का जादू जाल बुन चटकाए दो विकेट की बदौलत जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी की दावत दे कर क्लाइव मेंडेांडे (अविजित २९), ब्रायन बैनेट (२२ रन, १५ गेंद, पांच चौके) और डियॉन मायर्स (२३ रन, २२ गेंद, २ चौके) की पारी बावजूद २० ओवर ९विकेट पर ११५ रन पर रोक दिया।जवाब में ऑफ स्पिनर सिकंदर रजा (३\२५) च तेज गेंदबाज तेंदई चटारा (३\१६) ने धारदार गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बूते कप्तान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (३१ रन, २९ गेंद, पांच चौके) और वाशिंटन सुंदर (२७ रन, ३४ गेंद, एक छक्का, एक चौके) की उपयोगी पारी के बावजूद एक गेंद के बाकी रहते भारत को मात्र १०२ रन पर ढेर जिम्बाब्वे को शानदार जीत दिलाई। सुंदर के आखिरी बल्लेबाज के रूप में चटारा की गेंद पर मुजरबानी के हाथों लपके जाने से भारत की पारी समाप्त हुई।

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज इन्नोसेंट (०) ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के पहले ओवर की पहली और पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद को खेलने गए और भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए। जिमबाब्वे ने अपना पहला विकेट छह रन पर खो दिया। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपनी पहली ही गेंद पर कुछ जमते दिखे ब्रायन बैनेट (२२ रन, १५ गेंद, पांच चौके) को तेजी से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड उनकी और सलामी बल्लेबाज वेसले मेडवेर के साथ दूसरे विकेट की ३४ रन भागीदारी को तोड़ने के बाद अपने दूसरे ओवर में मेडवेर(२१ रन, २२ गेंउ, ३ चौके) को भी तेज से स्पिन होती गेंद पर बोल्ड कर जिम्बाब्वे का स्कोर तीन विकेट पर ५१ कर दिया। अच्छा खेल रहे कप्तान सिकंदर रजा( १७ रन, १९ गेंद, छक्का, एक चौका) ने तेज गेंदबाज आचेश खान की कुछ नीचे रही गेंद को उड़ाने की कोशिश में रवि बिश्नोई को डीपमिडिवकेट पर कैच थमा दिया और जिम्बाब्वे ने पारी के १२ वें ओवर में ७४ रन क्या खोया की विकेट की झड़ी लग गई। इसी स्कोर जॅनाथन कैम्पबेल (०) को वाशिंगटन सुंदर ने रनआउट कर दिया। आफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले डियॉन मायर्स (२३ रन, २२ गेंद, २ चौके) को अपनी गेंद पर लपकने के बाद स्कोर छह विकेट पर ८९ कर दिया और अगले ओवर में इसी स्कोर सुंदर ने वेलिंगटन मसकजदा(०) को विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों स्टंप कर बलदिया। लेग स्पिनर रवि बिश्नाई ने अपने चौथे और आखिरी और पारी के १५ वें ओवर में ल्यूक जोंगची (१) को एलबीडब्ल्यू और ब्लेसिंग मुजरबानी को बोल्ड जिम्बाब्वे का स्कोर ९ विकेट पर ९० का दिया। क्लाइव मेंडेांडे के २५ गेदों पर अविजित २९ रन की बदौलत जिम्बाब्वे ने निर्धारित २० ओवर में ९ विकेट पर ११५ रन बनाए।

जवाब में अपने टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का करियर का आगाज करने चाले नवोदित अभिषेक शर्मा(०) का विकेट बिना कोई रन बनाए खोने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (७ रन, एक चौका, ९ गेंद) ने तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी को अनिश्चय में खेले और काइया को कैच थमा बैठे और भारत ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट मात्र १५ रन पर खो दिया और अपने भारत के स्कोर में सात रन और जुड़े थे की तेज गेंदबाज तेंदई चटारा ने नवोदित रेयन पराग (२ रन, ३ गेंद) को चौथी गेंद पर मिड ऑफ पर स्थानापन्न मवुता को कैच थमा दिया और इसी ओवर की अंतिम गें को उड़ाने के फेर में बैनेट को कैच थमा दिया। भारत ने पहले पॉवरप्ले में छह ओवर में चार विकेट पर २८ रन बनाए और यह उसका जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे न्यूनतम स्कोर है। ध्रुव र्जुरैल (६ रन, १४ गेद, एक चौका) ने तेज गेंदबाज जोंगवी की धीमी गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में मेडेवरे को कैच थमा िदया औ दसवें ओवर में भारत पांचवां विकेट ४३ पर गंवा कर खतरे में फंस गया। भारत के कप्तान शुभमन गिल (३१ रन, २९ गेद, पांच चौके)ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा की कैरम बॉल को कवर के बीच खेलने की कोशिश में चूके और बोल्ड हो गए भारत ने छठा विकेट ४७ रन पर खो दिया। अगले ओवर ४७ रन पर खो दिया। सिकंदर रजा ने रवि बिश्नोई (९ रन, ८ गेंद, दो चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत ने सातवां विकेट खो दिया। आवेश खान १२ गेंदों में तीन चौकों की मदद से १६ रन बना आउट हो गए और सिकंदर रजा ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में मुकेश कुमार (०) को बोल्ड कर अपना तीसरा विकेट ले भारत का स्कोर नौ विकेट पर ८९ कर उसे हार की ओर धकेल दिया। चटारा मैच की अंतिम पूर्व गेंद पर सुंदर को मुजरबानी के हाथों कैच जिम्बाब्वे के मैच जिता दिया