पंजाब किंग्स रिटर्न मैच में भी मुंबई को हरा अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी

  • पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच रोचक मुकाबले की आस
  • पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप लेंगे मुंबई के मजबूत शीर्ष क्रम का इम्तिहान
  • पंजाब की कोशिश बल्लेबाजी इकाई के रूप में दम दिखा फिर जीत की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जांबाज-मस्तमौला कप्तान शिखर धवन की अगुआई मे बतौर टीम शेर दिल प्रदर्शन कर पंजाब किंग्स अपने घर मोहाली में अब रिटर्न मैच में भी रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, इशान किशन और कैमरून ग्रीन जैसे धुरंधरों से सज्जित मेहमान मुंबई इंडियंस को बुधवार को शिकस्त दे 2023 आईपीएल क्रिकेट में उसके खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखने उतरेगी। अपना -अपना पिछला मैच अंतिम ओवर में जीतने वाली पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को रोचक मुकाबले की आस है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स ने लगातार दो मैच सहित उससे पिछले पांच में चार मैच जीते हैं। फिलहाल पंजाब किंग्स नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ दस अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में तीन गेंदों के बाकी रहते छह विकेट से जीत सहित मुंबई इंडियंस आठ मैचों में चार जीत और चार जीत सहित कुल आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।

एक और दिलचस्प बात यह है कि पिछले लगातार तीन मैचों में पंजाब किंग्स ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है। पंजाब किंग्स ने रविवार को मजबूत चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर चेन्नै में चार विकेट से जीत दर्ज करने के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपने 214 रन के स्कोर का बचाव करते हुए उसे छह विकेट पर 201 रन पर रोक 13 रन से जीत हासिल की थी। लखनउ सुपर जायंटस के मोहाली में पांच विकेट पर 257 के विशाल स्कोर के जवाब में पंजाब किंग्स ने एक गेंद के बाकी रहते 201 रन पर आउट हो 57 रन से हारने के बावजूद अपने जांबाज प्रदर्शन से सभी का दिल जीता।

मुंबई इंडियंस की ताकत बेशक अब दो- दो अद्र्धशतक जड़ रंग में आ चुके सूर्य कुमार यादव (कुल 201 रन) और कैमरून ग्रीन (243 रन) के साथ एक -एक अद्र्बशतक जडऩे वाले रन बनाने में सबसे आगे चल रहे बाएं हाथ के तिलक वर्मा (कुल 248 रन), कप्तान रोहित शर्मा (कुल 184 रन), इशान किशन (कुल 211) की मौजूदगी में उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। मुंबई के लिए ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड (कुल 158 रन) और नेहाल वढेरा (कुल 67 रन) बल्ले से दे दना देना कर कुछेक गेंदों में मैच की तस्वीर बदलने का दम दिखाया है। मुंबई के मजबूत शीर्ष क्रम का पंजाब किंग्स के बड़े दिल वालेखासे कामयाब नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (15 विकेट) फिर जरूर इम्तिहान लेंगे। वानखेड़े स्टेडियम में भी अर्शदीप (4/29) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौजूदा सत्र की अपनी सबसे धारदार गेंदबाजी कर पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। सच तो यह है कि मुकाबला मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी और अर्शदीप, नाथन एलिस (कुल सात विकेट), सैम करेन(सात विकेट), कसिगो रबाड़ा(पांच विकेट) जैसे पंजाब के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा। लेग स्पिनर राहुल चाहर (तीन विकेट) व सिकंदर रजा(तीन विकेट) तथा बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ (चार विकेट) जैसे स्पिनर ही दरअसल पंजाब की सबसे कमजोर कड़ी हैं और मुंबई के बल्लेबाजों इसी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी दो अद्र्धशतक सहित उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे कप्तान शिखर धवन( कुल262 रन), एक- एक अद्र्धशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह (कुल 201 रन), अथर्व टाइड़े ( कुल 112 रन), फिनिशर ऑलराउंडर सैम करेन(कुल 192 रन), सिकंदर रजा (कुल 128 रन) और पहली ही गेंद से दे दनादन में माहिर जीतेश शर्मा ( कुल 190 रन) पर निर्भर करेगी। पंजाब की मुंबई इंडियंस पर मौजूदा सीजन के पिछले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में इसलिए भी खासी अहम थी क्योंकि उसने यह जीत अपने कप्तान शिखर के चोट के चलते बाहर रहने के बावजूद अपने बल्लेबाजों के एक इकाई के रूप में छोटी छोटी पर अहम तेज पारियों की बदौलत हासिल की थी। पंजाब किंग्स बल्लेबाजी इकाई के रूप में मजबूत प्रदर्शन कर मुंबई पर जीत दर्ज करने की होगी।भले ही बुजुर्ग लेग स्पिनर पीयूष चावला (13 विकेट) ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं लेकिन कुल मिलाकर तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ (कुल आठ विकेट),रिले मेरिडिथ(सात विकेट), कैमरून ग्रीन (कुल पांच विकेट), अर्जुन तेंडुलकर (कुल तीन विकेट) और जोफ्रा आर्चर (कुल दो विकेट) बहुत असर नहीं छोड़ पाए हैं। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पीयूष चावला और ग्रीन ने दो-दो विकेट जरूर लिए और सचिन तेंडुलकर के पुत्र अर्जुन तेंंडुलकर ने जमकर खेल रहे प्रभसिमरन को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड जरूर किया लेकिन बावजूद इसके उसके सभी गेंदबाज खास महंगे साबित हुए थे। पंजाब के बल्लेबाजों की कोशिश मुंबई की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी का लाभ उठाने की होगी।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से।