पंजाब में भीषण गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

भीषण गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है जिससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। मंगलवार को पंजाब का अधिकतम तापमान 49.3 डिग्री रिकार्ड किया गया, जिससे मई महीने में गर्मी के कई सालों का रिकार्ड टूटा गया है। मौसम विभाग द्वारा गर्मी बढ़ने की आशंका जताई गई है जिससे आने वाले दिनों में पारा 50 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

वहीं, तेजी से बढ़ रहे तापमान के बीच लू के कहर से जनता का हाल बेहाल हो रहा है जिससे दिनचर्या अस्त-व्यस्त होकर रह गई है। इसी क्रम में अगले 3 दिनों के लिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 29 मई को रैड अलर्ट, 30 मई को ऑरेंज अलर्ट व 31 मई को यैलो अलर्ट बताया गया है। इस दौरान भीषण लू का सामना करना पड़ेगा, जोकि गर्मी का कहर बढ़ाने वाला साबित होगा। तापमान के क्रम में बठिंडा (एयरपोर्ट) में अधिकतम तापमान 49.3, पठानकोट 47.5, बरनाला 46.8,  पटियाला 46.6, अमृतसर 46.3, लुधियाना 46. 2, फरीदकोट 46, मोहाली 44.9, गुरदासपुर 44 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। इसी तरह से 30 मई से ताजा पश्चिमी विक्षोभ विभिन्न इलाकों को प्रभावित कर सकता है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक बीते कल की तुलना में आज औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि हुई है। राज्य में तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सैल्सियस अधिक चल रहा है। वहीं, राज्य के दूसरे शहरों के मुकाबले लुधियाना, बठिंडा अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, फरीदकोट, चंडीगढ़ में गर्मी का प्रकोप अधिक देखने को मिला।