बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर एल्बी मार्केल को पावर हिटिंग बल्लेबाजी कोच के रूप मे नियुक्त किया है। उन्हें ये जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले सौंपी गई है। मोर्केल दूसरे अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नियुक्त किया है। दो हफ्ते पहले पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को बोर्ड ने तेज गेंदबाज कोच के रूप में जोड़ा था। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऑलराउंडर ने पहले ही टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जिनके आने से हमारे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। एल्बी मोर्केल के करियर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 58 वनडे मैच, 50 टी20 और केवल 1 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 782 रन, टी20 में 572 रन और टेस्ट में 58 रन बनाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 1, वनडे में 50 जबकि टी20 में 26 विकेट हैं। उन्होंने आखिरी वनडे 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ, आखिरी टेस्ट 2009 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ 2015 में खेला था। हालिया दिनों में बांग्लादेश का कोचिंग सेटअप एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जिसमें जेमी सिडन्स भी पहले बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए हैं। यह पहली बार है जब बांग्लादेश पावर-हिटिंग बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर रहा है। बांग्लादेश पावर-हिटिंग से जूझ रहा है और इस पहलू को सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी सबसे कमजोर कड़ी मानी जाती है बोर्ड इस कमी को हर हाल में दूर करना चाहता है। बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला वनडे 18 मार्च को, दूसरा 20 मार्च को जबकि तीसरा वनडे 23 मार्च को है। इसके अलावा पहला टेस्ट मैच 31 मार्च से जबकि दूसरा टेस्ट 8 अप्रैल से खेला जाएगा।