सत्येन्द्र पाल सिंह
भारत के अमित रोहिदास को मैच के 17 वें मिनट मे गेंद को लेकर आगे निकले लेकिन पीछे से विल कैलनन उन्हें रोकने की कोशिश इसमें उनकी स्टिक उनके मुंह पर और अंपायर ने उन्हें रेड कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर अंपायर का यह फैसला समझ से परे था क्योंकि पीछे से टैकल कैलनन ने की और इस पर फाउल उनके खिलाफ दिया जाना चाहिए था। यह लगातार तीसरा मैच जिसमें भारत को ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर घटिया अंपायरिंग कहिए शिकार होना पड़ा । भारत के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में अंपायर के फैसले विवादास्पद रहे। घटिया फैसलों का शिकार पड़ा है एफआईएच को इस बाबत वाकई गंभीरता से सोचना होगा। सबसे पहले मौजूद चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ खेल खत्म होपने से दो मिनट पहले मिले पेनल्टी भारत के कप्तान हरमनप्रीत के फ्लिक पर गेंद गोल रेखा पर फ्लोरेंट वान अबूल के पैर लगी लेकिन अंपायर ने इस पर महज फ्री हिट दी। मनदीप सिंह के पास पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के शुरू अभिषेक ने गेंद को गोल में डाल लेकिन ऑस्ट्रेलिया की रेफरल पर नकार दिया लेकिन यह एकदम सही गोल था और यह गोल हो जाता तो भारत 4-2 से आगे हो जाता।