हमास का फौजी चीफ मारा गया, ईरान ने बदला लेने की खाई कसम, मध्य पूर्व में आग और बढ़ेगी

Hamas chief killled

इस्राइल ने घोषणा की है कि उसने 12 अक्टूबर के हमले के मास्टरमाइंड हमास चीफ इस्माइल हनिया को मार गिराया। लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यह हमला किस जगह हुआ और कैसे हुआ। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक हनिया तेहरान में था जहां वह ईरान के नये पीएम के शपथ ग्रहण में भाग लेने गया हुआ था। इस्राइल का कहना है कि हनिया पिछले अक्टूबर के उस हमले का जिम्मेदार था जिसमें 1200 बेगुनाह इस्राइलियों को हमास के बंदूकधारियों ने निर्ममता से मार डाला था जिसमें कुछ दूधपीते बच्चे भी थे। इस घटना के बाद मध्य पूर्व का माहौल गरमा गया है और ईरान ने बदला लेने की कसम खाई है और यह जताने के लिए वहां लाल झंडा फहरा दिया गया है। इस्राइल ने उसी दिन हमास के फौजी कमांडर मुहम्मद देइफ को भी हवाई हमले में मार गिराया। इस्राइली सेना ने इसकी पुष्टि की। देइफ को गाजा का ओसामा बिन लादेन भी कहा जाता था। उसकी मौत की पुष्टि के बाद इस्राइल ने कहा कि हम तब तक शांति से नहीं बैठेंगे जब तक वहां से दुश्मनों का खात्मा न हो जाये।