- यशस्वी शतक के साथ टेस्ट करियर शुरू करने वाले 17 वें भारतीय बल्लेबाज
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोसेयू, विंडसर पार्क (डॉमिनिका) में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन शतक जडऩे के साथ जडऩे के साथ किया। 21 बरस के यशस्वी और कप्तान रोहित शर्मा (103 रन, 221 गेंद, दो छक्के, दस चौके) के बेहतरीन शतकों और पहले विकेट के लिए 229 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन दो विकेट पर 312 रन बना कर मेजबान वेस्ट इंडीज के खिलाफ 162 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। वेस्ट इंडीज की टीम पहले दिन अपनी पहली पारी में मात्र 150 रन पर ढेर हो गई थी। यह पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए पहली पारी की बढ़त हासिल की ।यशस्वी दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय 350 गेंद खेल कर 14 चौकों की मदद से 143 और विराट कोहली एक चौके की मदद से 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। यशस्वी और विराट अब तक तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने बेहद मंझे हुए बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी की और उन्हें बल्लेबाजी करते देखकर एकबारगी भी नहीं लगा कि वह अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 2023-25 की नई वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) टेस्ट चैंपियनशिप में अपना पहला टेस्ट खेल रही बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यशस्वी ने बतौर सलामी बल्लेबाज उसे बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराने की उम्मीद जगाई है।
यह भी एक सुखद संयोग है कि यशस्वी ने अपने कप्तान रोहित शर्मा की तरह अपने टेस्ट करियर का आगाज शतक के साथ किया । यशस्वी शतक के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले कुल 17 वें भारतीय बल्लेबाज गए। यशस्वी अब शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बाद भारत के लिए शतक के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए। शिखर और पृथ्वी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत में शतक जड़ कर किया जबकि विदेशी धरती पर यह कारनामा करने वाले यशस्वी पहले भारतीय ओपनर हैं। भारत के लिए टेस्ट करियर का शतक से आगाज करने वाले अकेले पिता -पुत्र की -लाला अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ की है। बेहद धीमी पिच पर रन बनाना खासा मुश्किल था और भारत ने दूसरे दिन 90 ओवर में 232 रन जोड़े।
यशस्वी और कप्तान रोहित की तारीफ करनी होगी दोनों ने पिच के मिजाज को भांप बेहद संयम से बल्लेबाजी की और लंच के बाद ही अपने हाथ खेले। वेस्ट इंडीज को अपने साढ़े छह फुट के बड़ी और मजबूत कदकाठी के खतरनाक दिखाई देने वाले ऑफ स्पिनर रहकीम कॉर्नवाल का छाती में संक्रमण के कारण दूसरे दिन सुबह के सत्र में ही मैदान से बाहर जाना और दूसरे का खेल बंद होने तक मैदान पर वापस न लौटना बहुत अखरा। यशस्वी और रोहित की तारीफ करनी होगी कि दोनों ने बेहद धीमी पिच पर बृहस्पतिवार को लंच से पहले बहुत संयम से बल्लेबाजी की और लंच के बाद आक्रामक अपना रन गति बढ़ाई। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की गुजारिश करने वाले शुभमन गिल के विकेट चायकाल से कुछ देर पहले गंवाए। डॉमीनिका में जन्में और अपना पहला टेस्ट खेल रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कामचलाउ ऑफ स्पिनर एलिक अथानजे ने चायकाल से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा को विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा के हाथों कैच करा वेस्ट इंडीज को पारी के 76 वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर पहली कामयाबी दिला उनकी और यशस्वी की बड़ी भागीदारी को तोड़ा। रोहित ने अथानजे की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश लेकिन उनकी तेजी से घूमी गेंद उनके दस्ताने को लेकर विकेटकीपर डिसिल्वा के हाथों गई। रोहित ने अथानजे की इससे पहली गेंद को कट कर 220 गेंद खेल कर दो छक्कों और 12 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का दसवां शतक पूरा किया और उनकी भारत से बाहर यह महज दूसरी टेस्ट सेंचुरी है। यह भी एक संयोग है कि इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने भी अथानजे की गेंद को स्वीप कर 215 गेंद खेल कर 11 चौकों की मदद से अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। रोहित शर्मा के आउट होने के 3.1 ओवर बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वरीकेन की गेंद को पैर आगे निकाल कर रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में शुभमन गिल (6) ने दूसरी स्लिप में अथानजे को कैच थमाया।
स्पिनरों को पिच से घुमाव और उछाल मिलता देख वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग बैथवेट ने दूसरी नई गेंद 101 वें ओवर ली। दूसरे दिन का खेल बंद होने से एक और विकेट लेने की हड़बड़ी में वेस्ट इंडीज रने दो रिव्यू बर्बाद किए। दूसरी नई से तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज केमॉर राश की गेंद यशस्वी के पैड पर ली और इस पर वेस्ट इंडीज की एलबीडब्ल्यू की अपील अंपायर रिचर्ड कैटरबरो ने नकार दी और इस पर मेजबान टीम के पास कोई रिव्यू ही नहीं बाकी था। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज खासतौर पर जेसन होल्डर और लेफ्ट आर्म स्पिनर वरीकेन और कामचलाउ आफ स्पिनर अथानजे ने कसी हुई गेंदबाजी की बावजूद इसके उसे लंच से पहले कोई विकेट नहीं मिल पाया