भारत ने द. कोरिया को 3-2 से हरा शीर्ष पर रह सेमीफाइनल में स्थान पाया

  • भारत की जीत में नीलकांत , हरमनप्रीत और मनदीप का एक -एक गोल
  • हरमनप्रीत पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने से चूके

सत्येन्द्र पाल सिंह

चेन्नै : स्ट्राइकर अनुभवी स्ट्राइकर मनदीप, आकाशदीप सिंह, सुखजीत सिंह और शमशेर सिंह का परस्पर तालेमल से खेलते हुए दक्षिण कोरिया के गोल पर मैच शुरू होते ही दबाव बनाना भारत के काम आया। नीलकांत शर्मा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह के एक -एक गोल से भारत ने दक्षिण कोरिया को यहां एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में सोमवार को 3-2 से हरा चार मैचों में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ दस अंक ले शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत अब अपने अंतिम राउंड रॉबिन लीग मैच में बुुधवार को आखिरी मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा दक्षिण कोरिया के लिए सुंगहयुन किम ने 12 वें मिनट में और जीहयुन यांग ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले आखिरकर 11 वें आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चौथे और अंतिम क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को फ्लिक किया इस पर गेंद गोलरेखा पर दक्षिण कोरिया के कप्तान जोंगहयुन जांग के पैर लगी और मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर वह गेंद को सीधे गोलरक्षक के पैड पर मार गोल करने का आसान मौका चूक गए। भारत ने यदि मौकों का खासतौर पर पहले क्वॉर्टर में बेहतर उपयोग किया होता और कप्तान हरमनप्रीत सिंह आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने से न चूके होते वह मैच आसानी से कहीं बड़ी अंतर से जीतता। दक्षिण कोरिया को आखिरी क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में लगातार चार और फिर खेल खत्म होने से सात मिनट पहले मिले लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर सहित कुछ मैच में कुल 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उनके कप्तान जोंगहयुन जांग इसमें से दस पर चूके पर अंतिम जीहयुन यांग ने मैच का आखिरी गोल दागा। भारत की रक्षापंक्ति में हड़बड़ी में कप्तान हरमनप्रीत सिंहऔर वरुण कुमार ने हड़बड़ी में कई गलतियां की और इसी कारण दक्षिण कोरिया को आखिरी क्वॉर्टर में नै पेनल्टी कार्नर मिले।

नीलकांत ने सुखजीत सिंह के और मनदीप सिंह ने शमशेर के बेहतरीन पास पर डी में अचूक निशाना जमा और कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। सुखजीत सिंह ने बेहतरीन पास देने के साथ यदि पहले क्वॉर्टर में डी के भीतर गोल करने के बेहद आसान मौके न गंवाए होते तो भारत पहले ही क्वॉर्टर में 3-1 से आगे होता। भारत की मध्यपंक्ति में जहां हार्दिक सिंह और मनप्रीत सिंह ने साथी स्ट्राइकरों के लिए आगे बराबर गेंद बढ़ाई वहीं नौजवान सेंटर हाफ विवेक सागर प्रसाद ने खासतौर पर दक्षिण कोरिया के स्ट्राइकर जुंगहो किम, सुंगहोकिम और जिंगवांग हयुन से बीच में गेंद छीन कर उसे भारत के गोल पर शॉट जमाने से रोका।
भारत अब बुधवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा।मलयेशिया ने चार मैचों में नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम चार में जगह बनाई । दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान के चार चार मैचों से समान रूप से पांच पांच हैं जबकि जापान के इतने ही मैचों से दो अंक हैं और वह भी इन दोनों के साथ अंतिम चार की होड़ में बस बना हुआ हैं।

भारत के डिफेंडर सुमित ने दाएं से गेंद फ्लिक कर गेंद सुखजीत सिंह को दी और उन्होंने हॉकी की ककलाकारी दिखा दक्षिण कोरिया की रक्षापंक्ति क खिलाडिय़ों को छका गेंद गोलरक्षक जाईहयुन के सामने खड़े नीलकांत शर्मा को दी। नीलकांत शर्मा ने तेजी से गेंद को फ्लिक कर खूबसूरती से गोल में डाल भारत को छठे मिनट में 1-0 से आगे कर दिया। सुखजीत सिंह ने मैदानी गोल करने के दो बेहतरीन आसान मौके गंवाएं। चार मिनट बाद ज्योंग ली के तिरछे पास पर जर्मनप्रीत को छका सुंगहयुन किम ने तेज जमीनी शॉट जमा गोल कर दक्षिण कोरिया को एक-एक की बराबरी दिला दी। सुखजीत ने भले ही पहले क्वार्टर में एक अच्छा पास दिया लेकिन उन्होंने डी में पहुंच मैदानी गोल के दो मौके गंवा भारत को 3-1 से बढ़त दिलाने का मौका गंवा दिया। जुगराज सिंह के बाएं से तेज स्लैप शॉट पर सुखजीत और मनदीप सिंह ने बस 20वें मिनट में स्टिक लगाने से चूके और भारत के हाथ बढ़त लेने का एक और मौका निकल गया। मनदीप के प्रयास पर आकाशदीप सिंह द्वारा दिलाए पहले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तेज जमीनी फ्लिक से गोल कर भारत को मैच के 23 वें मिनट में भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अमित रोहिदास ने दो मिनट बाद मंदीप के प्रयास पर मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद को बाहर फ्लिक कर भारत की बढत और बढ़ाने का मौका गंवा दिया। भारत हाफ टाइम तक 2-1 से आगे था।

दाएं से आकाशदीप सिंह के तेज क्रॉस पर शमशेर ने डी में गेंद संभाली डी में पहुंचे मनदीप सिंह की ओर सरकाई और इस पर मनदीप सिंह ने तेज वॉली जमा 33 वें मिनट में मैदानी गोल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दी लेकिन दक्षिक कोरिया जियुन यांग ने दो मिनट पहले गोल कर स्कोर 2-3 का दिया।

जापान पर जीत से मलयेशिया सेमीफाइनल में :नजमी जजलान, अशरान हमसानी, शैलो सिल्वारियूज के एक एक गोल की बदौलत मलयेशिया ने जापान को 3-1 से हरा चार मैचों में तीन जीत के साथ कुल नौ अंक लेकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। जापान के जेंकी जेतानी के पास पर ताकूमा नीवा ने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। मलयेशिया ने मेजबान भारत के हाथों रविवार को 0-5 से बड़ी हार से उबर कर सोमवार को प्रभावी जीत दर्ज की। जापान के चार मैचों में दो हार और दो ड्रॉ से मात्र दो अंक हैं लेकिन उसके चौथी टीम के रूप में सेमीफाइनल पहुंचने की हल्की उम्मीद बाकी है।

पाक ने चीन को हरा पहली जीत दर्ज की : मुहम्मद खान और अरफाज के एक एक गोल की बदौलत पाकिस्तान ने चीन को 2-1 से हरा कर चार मैचों में पहली जीत के साथ अंतिम चार में स्थान बनाने की बेहद हल्की उम्मीद बाकी रखी। चीन के लिए एकमात्र गोल जीशिंग गाओ ने तीसरे क्वॉर्टर क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। पाकिस्तान के एक जीत, दो ड्रॉ और एक हार के बाद चार मैचों से पांच अंक हैं। चीन के चार मैचों में एक ड्रॉ और तीन हार से मात्र एक अंक है और वह अंतिम चार की होड़ से बाहर है।