- भारत का मकसद वन डे विश्व कप में पाक पर लगातार आठवीं जीत
- रंग में भारत के हिटमैन रोहित और ‘चेज मास्टर’ विराट कोहली , शुभमन भी फिट
- भारत को बाबर और रिजवान की मौजूदगी में पाक से चौकस रहना होगा
- लाख टके का सवाल क्या पाक इस बार भारत को रोक इतिहास बदल पाएगा
- एक बार फिर शार्दूल, या अश्विन की होगी भारत की एकादश में वापसी?
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया भर की निगाहें दो चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 जैसे सबसे बड़े मंच पर सबसे बड़े मुकाबले पर लगी हैं। सवा लाख से भी ज्यादा दर्शक क्षमता वाला मोटेरा स्थित स्टेडियम बेशक दुनिया के सबसे क्रिकेट मुकाबले को देखने के लिए खचाखच भरा रहेगा। साथ ही दुनिया भर में लाखों क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने टेलिविजन सेटों से चिपके अपनी सांसें थाम इसे टकटकी लगाए इसे देखने में मशगूल रहेेंगे। भारत और पाकिस्तान टीम का हर क्रिकेटर यह जानता है कि शनिवार को इस मैच में उसका शानदार प्रदर्शन उसे हीरो बना सकता है और नाकामी जीरो। यह मुकाबला दोनों टीमों के क्रिकेटरों कौशल से कहीं ज्यादा उसके अपनी भावनाओं पर काबू रख कर उसकी जेहनी मजबूती की सबसे बड़ी कसौटी है।
वन डे क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक अजेय भारत हिटमैन रोहित शर्मा की अगुआई में अब उसके खिलाफ अपने दबदबे को आगे बढ़ाते हुए लगातार आठवीं जीत के मकसद से शनिवार को खेलने उतरेगा। रोहित शर्मा के नाम अब वन डे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सात शतक हैं ही विराट कोहली ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े मंच पर अपने बल्ले से पाकिस्तान जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपने खेल का स्तर उंचा उठा भारत को बराबर जिताने में अहम भूमिका अदा की । पिछले दो विश्व कप की बाबत एक दिलचस्प बात यह है कि भारत की एडिलेड में 2015 में पाकिस्तान पर 76 रन से जीत में विराट ने शतक जड़ा और 2019 में मैनचेस्टर में रोहित के शतक और विराट के अद्र्बशतक से भारत डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 89 रन से हराया था। भारत को जीत के सिलसिले को इसी तरह आगे जारी रखने के लिए एक बार रोहित और विराट को अपने बल्ले से धमाल जारी रखना होगा। भारत का पलड़ा बेशक भारी है और वह जीत का प्रबल दावेदार भी है। रोहित, विराट के साथ अब अनुभवी केएल और श्रेयस अय्यर से भी बल्ले से धमाल कर पाकिस्तान के खिलाफ भारत की नैया किनारे लगाने की आस लगाए है। कप्तान बाबर और रिजवान की मौजूदगी में पाकिस्तान से भारत से चौकस रहना होगा क्योंकि वह उलटफेर करने का माद्दा रखती है। फिर भी लाख टके का सवाल यही कि क्या पाकिस्तान मेजबान भारत को इस बार रोक इतिहास बदल पाएगा? दोनों ही टीमों मौजूदा संस्करण में अपने शुरू के दो-दो मैच जीत चुकी हैं। भारत के लिए सबसे उत्साहवद्र्धक है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच की नाकामी को भुला इस विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में दूसरे मैच में विस्फोटक शतक जड़ रंग में आ चुके हैं और चेज मास्टर विराट कोहली के लगातार दूसरा अद्र्धशतक जडऩे से केएल राहुल ,इशान किशन और श्रेयस अय्यर भी अपनी लय पा चुके हैं।
भारत की बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाज रंग में है। भारत ने अपने पहले मैच में चेन्नै में पांच बार के चैंपियनऑस्ट्रेलिया को छह विकेट तथा दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया। वहीं पाकिस्तान ने हैदराबाद में अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से दूसरे में मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतकों से चार विकेट पर 345 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल छह विकेट से श्रीलंका को छह विकेट से शिकस्त दी। भारत को इसीलिए शुरू के दो मैचों में नाकाम रहने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और चौथे नंबर पर बड़े जिगरे वाले अपने बल्ले का जलवा दिखाने वाले पिछले मैच में शतक जडऩे वाले मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक से चौकस रहना होगा।
भारत के सदाबहार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (छह विकेट) के साथ गेंद से कमाल तीन-तीन विकेट चटकाने वाले उपकप्तान हार्दिक पांडया के साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर कुलदीप यादव रफ्तार के साथ धार दिखा और स्पिन का जाल बुनकर विकेट चटका रहे हैं। डेंगू की चपेट में आने के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों से बाहर रहे इस साल धमाल कर पांच शतकों सहित अब तक सबसे ज्यादा 1230 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फिट होना और अहमदाबाद पहुंच कर नेटस पर बल्लेबाजी करना भारत के लिए सबसे अच्छी खबर है। शुभमन फिलहाल 70 फीसदी फिट हैं भले ही भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ शामिल न करे लेकिन उनके खेलने की संभावना ही जरूर पाकिस्तान के गेंदबाजों के जेहन में दबाव बनाने उनकी नींद उड़ाने के लिए काफी है। पंजाब से खेलने वाले नौजवान सलामी बल्लेबाज शुभमन के लिए अहमदाबाद का यह मैदान उनका ‘दूसराÓ घरेलू मैदान है कि क्योंकि वह आईपीएल में हार्दिक पांडया की अगुआई में उनके साथ गुजरात टाइटंस के लिए खूब खेलते हैं। पाकिस्तान रफ्तार के सौदागर नसीम शाह के चोट के चलते इस विश्व कप से बाहर होने और उनके जोड़ीदार शाहीन शाह अफरीदी(2 विकेट), हसन अली (छह विकेट), हैरिस रउफ(3 विकेट)तथा लेग स्पिनर शादाब खान (2 विकेट) के विकेट चटकाने के बावजूद हैदराबाद में पहले मैच में कमजोर नीदरलैंड और फिर और फिर श्रीलंका के खिलाफ महंगे साबित हुए। अहमदाबाद के पिच के मिजाज से भारत के रोहित , शुभमन ,इशान, शुभमन, विराट शीर्ष और केएल राहुल, श्रेयस मध्यक्रम के बल्लेबाजों के बेहतर वाकिफ होने से पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोक पाना खासी मुश्किल चुनौती होगा।
सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम के शुरू के दोनों मैचों में सस्ते में आउट होने और रनों के जूझने के कारण पाकिस्तान की बल्लेबाजा अपने मध्यक्रम के बल्लेबाज एक शतक सहित और एक अद्र्धशतक सहित विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान( कुल199 रन) रन बनाने में सबसे आगे तथा मात्र एक मैच खेलने वाले २३ बरस के अब्दुल्ला शफीक (कुल 131) दूसरे स्थान पर चल रहे हैं और एक अद्र्बशतक सहित समझबूझ से बल्लेबाजी करने वाले साद शकील (कुल 99 रन) पर ही जरूरत से ज्यादा निर्भर नजर आती है। भारत खासतौर पर अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और रवींद्र जडेजा के इस मैदान पर इसी मैदान पर अपनी बहुत क्रिकेट खेलने से इससे वाकिफ होने के कारण पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इमाम उल हक सहित रिजवान, अब्दुल्ला शफीक और शकील को सस्ते में आउट करने की उम्मीद करेगा। चेन्नै में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खेलने वाले सदाबहार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जगह भारत ने दिल्ली में अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को खिलाया था। दोनों ने शुरू के एक एक मैच में एक एक विकेट चटकाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद में भी शार्दूल ठाकुर को एकादश में बरकरार रखते हैं।भारत के कप्तान रोहित शर्मा क्या शुरू के दोनों मैचों में अब तक खासे महंगे साबित हुए नवोदित तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह अनुभवी और अहमदाबाद की पिच से खासे वाकिफ मोहम्मद शमी को भारत की एकादश में शामिल करने का बड़ा दांव खेलते हैं। शमी अपने अनुभव के कारण निश्चित रूप से सिराज पिच के मिजाज के कारण सिराज से बेहतर विकल्प नजर आते हैं। चाहे शार्दूल खेले या अश्विन भारत के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी है।
मैच : भारत वि.पाकिस्तान, अहमदाबाद (दोपहर दो बजे से)।