- रिंकू और सूर्य के तेज अर्धशतक भारत के काम न आए
- द. अफ्रीका ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 5 विकेट से दूसरा टी-20 जीता
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह के शानदार तेज अर्धशतकों भी सेंट जॉर्ज पार्क, ग्वेकबरा(दक्षिण अफ्रीका) मे भारत के काम न आए। सलामी बल्लेबाज रेजा हैंड्रिक्स की 49 रन की तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बारिश से प्रभावित तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मंगलवार रात डकवर्थ लुइस के नियम के आधार पर पांच विकेट से हरा कर 1-0 की बढ़त ले ली। डरबन में सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश से धुल गया गया। भारत को अब सीरीज एक एक की बराबरी पर समाप्त कराने के लिए जोहानिसबर्ग में बृहस्पतिवार को सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हर हाल में जीतना होगा। भारत के बल्लेबाजों खासतौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी को मंगलवार के मैच की हड़बड़ी की बजाए पिच की उछाल की थाह लेने के बाद जोहानिसबर्ग में अपने स्ट्रोक खेलने और खासतौर लेग स्पिनर कुलदीप यादव की बजाए तेज लेग स्पिन करा विकेट चटकाने वाले नौजवान रवि बिश्नोई को एकादश में शामिल करने की बाबत गंभीरता से सोचना होगा।
सूर्य कुमार यादव (56 रन, 36 गेंद, 3 छक्के, पांच चौके) के बेहतरीन अर्धशतक और तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा (29 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ 24 गेंदों में 49 और रिंकू सिंह (अविजित 68 रन, 29 गेंद, दो छक्के, 9 चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर सेंट जॉर्ज पार्क, में तीन टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में बारिश के कारण मंगलवार को खेल रोके जाने के समय 19.3 ओवर सात विकेट पर180 रन का मजबूत स्कोर बनाया। बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने पर भारत की पारी यहीं समाप्त कर दी गई और जीत के लिए डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। सलामी रेजा हैंड्रिक्स (49 रन, 27 गेंद, एक छक्का, आठ चौके ) और कप्तान एडन मरक्रम (30 रन, 17 गेंद, एक छक्का और चार चौके) की पांच ओवर में दूसरे विकेट की 54 रन की भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 13.5 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। रेजा हैंड्रिक्स ने अपने सलामी जोड़ीदार नवोदित मैथ्यू ब्रिटजकी के साथ मात्र 16 गेंदों में 42 रन जोड़ दक्षिण अफ्रीका के तेज शेुरू दी लेकिन के रनआउट होने से यह भागीदारी टूटी। मरक्रम को मुकेश कुमार ने डीप स्कवॉयर लेग पर सिराज के हाथों कैच कराया और इसी स्कोर पर 12 रन और जुड़े थे कि रेजा हेंड्रिक्स ने लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को उड़ाने के फेर में कप्तान सूर्य कुमार यादव के हाथों कवर में कैच थमाया और हेनरिक क्लासेन (7) को वाइड लॉन्ग आन पर कैच कराया दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दसवें ओवर में चार विकेट पर 108 रन हो गया। भारत ने तीन ओवर के भीतर तीन विकेट चटका वापसी की उम्मीद जगाई। डेविड मिलर (17 रन, 12 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने मुकेश कुमार की गेंद को उड़ाने के फेर में जब मोहम्मद सिराज के हाथों लपक गए तो दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट 139 रन पर 12.5 ओवर में 139 पर खो दिया। ट्रस्टन स्टब्ज (अविजित14 रन, 12 गेंद, दो चौके) और एंडल फेलुकवायो(10 रन, 4 गेंद, एक छक्का) ने दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 13.5 ओवर में पांच विकेट से जिता कर ही दम लिया। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार(2/34) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
इससे पहले भारत ने अपनी पारी और जेराल्ड कोइत्जी के चौथे और अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा(17) और अगली गेंद पर अर्शदीप सिंह का विकेट खोया। जडेजा ने कोइत्जी की भीतर आती गेंद को उड़ाने की कोशिश में उनकी गेंद की लाइन चूके और एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि अगली गेंदअर्शदीप सिंह ने फेलुकवायो को शॉर्ट थर्डमैन पर कैच थमाया। रिंकू सिंह ने दोनों छक्के दक्षिण अफ्रीका के कप्तान कामचलाउ ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम की गेंदों पर जड़े। सूर्य कुमार ने अपना अद्र्धशतक 29 गेंद खेल कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से पूरा किया जबकि रिंकू ने अपना अद्र्धशतक 30 गेंद खेल कर नौ चौकों की मदद से पूरा किया। रिंकू ने मरक्रम की गेंद पर एक रन दौड़ कर अपना पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय अद्र्बशतक पूरा किया। रिंकू ने पारी के 13 और तेज गेंदबाज एंडले फेलुकवायो के तीसरे ओवर में चार चौकों सहित 15 रन बनाए। भारत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(0) और शुभमन गिल (0) के विकेट शुरू के दो ओवर में दो विकेट मात्र छह रन पर गंवा दिए थे। यशस्वी ने तेज गेंदबाज मार्को येनसन की मैच की तीसरी शॉर्ट गेंद को कट करने की कोशिश बैकवर्ड पाइंट पर डेविड मिलर को कैच थमाया जबकि शुभमन गिल नवोदित तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स की तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और रिव्यू लेने के बावजूद उनकी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तिलक वर्मा और सूर्य कुमार ने शुरू के दो विकेट सस्ते में गिरने के बावजूद अपना नैसर्गिक आक्रामक खेल खेला और तेजी से रन बनाए।
तिलक वर्मा ने मार्को येनसन को खासा निशान बनाया और कप्तान सूर्य के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 31 गेंदों में 50 रन पर पहुंचाया। तिलक वर्मा ने तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइत्जी (3/32) की गेंद को बाउंड्री के उपर से उड़ाने के फेर में डीप थर्डमैन पर मार्को येनसन को कैच थमा दिया और भारत ने तीसरा विकेट पारी के छठे ओवर में 55 रन पर खोया। सूर्य कुमार को इसके बाद रिंकू सिंह के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला और तेजी से भारत के स्कोर को 14 वें ओवर में 125 रन पर पहुंचाया था कि तभी सूर्य ने गुगली गेंदबाज तबरेज शम्सी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर लॉन्ग ऑफ पर येनसन के हाथों लपके गए। विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा(1) ने कामचलाउ ऑफ स्पिनर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मरक्रम की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर ट्रस्टन स्टब्ज को कैच थमा दिया। जीतेश ने आउट होने से पहले रिंकू के साथ पांचवें विकेट के लिए 17 रन की उपयोगी भागीदारी की।
कप्तान कहिन ……..
‘द. अफ्रीका ने शुरू के पांच -छह ओवरों में बढिय़ा बल्लेबाजी की’
जाउ ‘हमने अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शुरू के पांच छह ओवरों में बढिय़ा बल्लेबाजी की। हम इसी तरह की क्रिकेट की बात कर रहे हैं। सभी को संदेश एकदम साफ है। बाद में गेंदबाजी करनी कुछ मुश्किल थी, लेकिन मैंने अपने खिलाडिय़ों से कहा कि मैदान पर जो कुछ हुआ उसे वहीं छोड़ दी। हमारा खेमा हमेेशा ही खुश रहता है। अब हमारी निगाहें सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पर हैं। -सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान
‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत बढिय़ा गेंदबाजी की’
‘हमारी शुरुआत शानदार रही। मेरा मानना था कि शुरू में पिच कुछ धीमी थी। बल्लेबाजी के लिए लिहाज से कहूं तो गेंद कुछ गिरने के बाद तेजी से आ रही थी, हमारे गेंदबाजों ने बहुत बढिय़ा गेंदबाजी की। हेंड्रिक्स ने शानदार बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी में उन्होंने जिम्मेदारी ली। अगले टी-20 वन डे विश्व कप के चयन के नजरिए से कहूं अभी भी कुछ स्थानों के लिए संघर्ष हैं। टीम में जगह के लिए स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता हमारे लिए अहम है।’
-एडन मरक्रम, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान
जोहानिसबर्ग: तीसरा व अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, रात साढ़े आठ बजे से