लक्ष्य सेन और प्रियांशु में से एक का एकल प्री क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पक्का
- सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों के लिए यहां योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट बेशकीमती अंक हासिल कर 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का बेहतरीन मौका है। 16 से 21 जनवरी, 2024 तक इंंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इसमें एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय 2024 के पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी विश्व रैंकिंग को बेहतर करने के मकसद से उतरेंगे वहीं दुनिया के पूर्व नंबर. 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन और उदीयमान प्रियांशु रजावत पेरिस में दूसरे भारतीय के रूप स्थान बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। पेरिस ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन नियमों के मुताबिक दो भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी इन खेलों में तभी शिकरत कर पाएंगे जब 30 अप्रैल, 2024 को खत्म होने वाली ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रक्रिया के अंत में दोनों को शीर्ष 16 में स्थान दिया गया हो। योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन को पिछले साल सुपर 500 से सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया था।यानि की खिलाड़ी ओलंपिक योग्यता के लिए अपने अभियान में खासी उंची रैंकिंग के अंक अर्जित कर सकते हैं। फिलहाल विश्व रैंकिंग के लगभग सभी शीर्ष दस खिलाड़ी केडी जाधव इंडोर हॉल में खेलते में दिखेंगे।
भारतीय खिलाडिय़ों में लक्ष्य सेन और प्रियांशु रजावत में से एक का एकल प्री क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पक्का है क्योंकि पुरुष एकल के शुरुआती दौर में युवा खिलाड़ी एक.दूसरे के सामने होंगे। वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त भारत के प्रणय अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे के चोउ चेन के खिलाफ मैच से करेंगे और पहले दौर की बाधा पार करने के बाद वह लक्ष्य सेन और रजावत के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत रैंकिंग में फिलहाल 24वें स्थान पर हैं। शुरुआती दौर में हांगकांग के ली चेउ यियू से भिड़ेंगे और दूसरे दौर में उनका मुकाबला मौजूदा चैंपियन थाईलैंड के कुनलावुत विदित्सर्न से हो सकता है। पुरुष युगल में पूर्व चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी शुरुआती दौर में दुनिया के 25वें नंबर के ताइपे के फैंग जेन ली और फैंगचिह ली की जोड़ी के खिलाफ अपनी चुनौती का आगाज करेगी और इनके प्रतियोगिता में और आगे जाने की उम्मीद है। ट्रिसा जोली व गायत्री गोपीचंद और अश्विनी पोनप्पा व तनिषा क्रेस्टो की महिला युगल जोड़ी भी ओलंपिक स्थान के लिए आमने सामने होंगी। ऑल इंग्लैंड के अंतिम चार में पहुंचने वाली भारत की ट्रिसा और गायत्री की जोड़ी को चौथी वरीयता प्राप्त जापान की नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी से कड़ी चुनौती मिलेगी। वहीं 2023 में लगातार तीन फाइनल में जगह बनाने वाली अश्विनी और क्रैस्टो की जोड़ी पहले दौर में दुनिया की दसवें नंबर की थाईलैंड राविंदा प्राजोंगजई और जोंगकोलफान कितिथाराकुल की थाई जोड़ी के सामने होगी।
पहले दौर के अन्य बड़े मुकाबलों में मौजूदा महिला एकल चैंपियन दक्षिण कोरिया की एन यंग तीन बार की चैंपियन थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। स्पेन की कैरोलिना मारिन पूर्व विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी। पुरुष एकल में पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त और मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग से होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसन अपने अभियान का आगाजचीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई के खिलाफ मैच से करेंगे।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘ बीएआई ने इंडिया ओपन के लिए बेहतरीन तैयारी की क्योंकि अब यह एक सुपर 750 स्तर का आयोजन है। उम्मीद है कि हमारे सभी खिलाड़ी ओलंपिक के लिए घरेलू परिस्थितियों का उपयोग करके बेशकीमती अंक अर्जित करने की जुगत में जुटेंगे और यहां उनके पास खिताब जीतने का अच्छा मौका होगा। यह प्रशंसकों के लिए कुछ शानदार बैडमिंटन मुकाबले देखने का भी एक सुनहरा अवसर होगा क्योंकि इसमें इस बार अधिक से अधिक शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं।