- भारत का पहला मकसद अपने पूल में शीर्ष दो में रह सेमीफाइनल में स्थान बनाना
- भारत को अनुभवी स्ट्राइकर वंदना का चोट के चलते बाहर होना अखरेगा
- भारत अपने अभियान का आगाज अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी गोलरक्षक सविता की अगुआई में ंभारतीय महिला हॉकी टीम के सामने 13 से 19 जनवरी तक रांची में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स 2024 मेंं शीर्ष तीन में रहकर लगातार तीसरी बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की मुश्किल चुनौती है। भारत का पहला मकसद अपने पूल बी में शीर्ष दो में स्थान बनाकर सेमीफाइनल में स्थान बनाना होगा। अनुभवी स्ट्राइकर उपकप्तान वंदना कटारिया के रांची में अभ्यास के दौरान गाल की हड्डïी में फ्रैक्चर के चलते बाहर होने और टीम ड्रैग फ्लिकर -फुलबैक गुरजीत कौर और दीप ग्रेस एक्का को टीम में शामिल नहीं किए जाने से भारत के पास बतौर ड्रैग फ्लिकर अकेले स्ट्राइकर दीपिका ही हैं। भारत को पेनल्टी कॉर्नर पर गोल के लिए ज्यादा इनडायरेक्टर गोल करने पर ही निर्भर करना होगा। भारत को बेशक अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया की कमी अखरेगी और टीम की चीफ कोच यॉकी शॉपमैन भी इस बात से इत्तफाक रखती हैं। वंदना कटारिया की जगह भारतीय टीम में जगह पाने वाली बलजीत कौर बतौर स्ट्राइकर ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में कसौटी पर होंगी। रांची मेंं होने वाले ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में आठ टीमें शिकरत करेंगी और इनमें से तीन शीर्ष टीमें 2024 में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के एस्ट्रो टर्फ अमेरिका के खिलाफ शनिवार को पहले दिन पूल बी के अंतिम मैच से करेगी। भारत ने अमेरिका को 2019 में ओलंपिक महिला हॉकी क्वॉलिफायर्स में डबल हेडर में 6-5 से हराकर 2020 के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलफाई किया था।
भारत के लिए मैदानी गोल करने के साथ पेनल्टी कॉर्नर बनाने का दारोमदार ललरेमसियामी के साथ संगीता कुमारी, दीपिका जैसे स्ट्राइकर और आक्रामक मिडफील्डर निशा वारसी, नेहा गोयल, नवनीत कौर, सलीमा टेटे पर रहेगा। भारत के लिए एक अच्छी बात यह है कि अनुभवी फुलबैक निकी प्रधान और मोनिका किले की मजबूत चौकसी के साथ ओवरलैप कर आगे गोल करने के मौकों को भुनाने का दम रखती है।
भारत की महिला टीम पूल बी में अमेरिका, न्यूजीलैंड व इटली के साथ है। वहीं ओलंपिक रजत पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी, जापान, चिली और चेक रिपब्लिक की टीमें पूल ए में हैं। भारत की महिला टीम अपने अभियान का आगाज 13 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करने के बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से भिड़ेगी। दोनों सेमीफाइनल 18 जनवरी को और फाइनल और तीसरे स्थान के मैच 19 जनवरी को खेले जाएंगे।
क्षमता के मुताबिक खेले तो जरूर ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगे: शॉपमैन
भारत की चीफ कोच यांकी शॉपमैन ने पेरिसओलंपिक के लिए क्वॉलफाई करने के दबाव की बाबत कहा, ‘ओलंपिक सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और बेशक दबाव होगा। हर टीम ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में आई हर टीम ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करना चाहती है और जैसा की सविता ने कहा कि हमारी टीम ओलंपिक क्वॉलिफायर्स के लिए बढिय़ा ढंग से तैयार है और रांची में खेलना में लाभदायक है। हमने देचा कि जब रांची में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हुई तो टीम में हर कोई दूसरे का साथ निभाने को तैयार दिखा था। रांची में दर्शकों के समर्थन भी खासा अहम रहेगा। हमारी टीम अपनी क्षमता के मुताबिक खेली तो हम जरूर ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगे।’
हमारा फोकस अपनी ताकत पर: सविता
सविता की अगुआई में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रांची में ही हाल ही में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इसका उसे जरूर ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में लाभ मिलेगा। लगातार तीसरी बार ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की कोशिश में जुटी भारतीय टीम की विश्वास से भरी कप्तान सविता ने कहा, ‘हम ओलंपिक क्वॉलिफायर्स के लिए तैयार है। हमारी पूरी टीम जानती है कि ओलंपिक क्वॉलिफायर्स पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने को पूरा करने की ओर पहला कदम है। हमने बतौर टीम और निजी तौर पर बहुत मेहनत क है। हमारा फोकस अपनी ताकत पर रहेगा। हम प्रतिद्वंद्वियों को लेकर बहुत लेकर बहुत चिंतित नहीं हैं। जब हम शनिवार को पूल बी में अपने पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ खेलने उतरेेंगे तो हम पर दबाव होगा क्योंकि हर टूर्नामेंट में हर मैच में दबाव होता ही है और शनिवार को कुछ अलग नहीं होगा। हमने जेहनी तौर पर बहुत मेहनत करने के मुश्किलों से पार पाने पर भी मेहनत की है।’
एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक 2024 क्वॉलिफायर, रांची
पूल बी: भारत, अमेरिका, न्यूजीलैंड, इटली
पूल ए: जर्मनी, जापान, चिली, चेक रिपब्लिक
18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम : गोलरक्षक : सविता और बिच्छू देवी खरीबम। रक्षापंक्ति: निकी प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका। मध्यपंक्ति : निशा वारसी, वैष्णवी वि_ïल फाल्के, नेहा गोयल, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति , ब्यूटी डुंगडुंग अग्रिम पंक्ति : ललरेमसियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, बलजीत कौर
शनिवार के मैच : पूल ए जर्मनी वि. चिली(दोपहर 12 बजे से), जापान वि. चेक रिपब्लिक (दोपहर ढाई बजे से), पूल बी न्यूजीलैंड वि. इटली (शाम 5 बजे से), भारत वि. अमेरिका शाम साढ़े सात बजे से)
भारत के मैच : 13 जनवरी वि. अमेरिका, 14 जनवरी वि. न्यूजीलैंड, 16 वि. इटली।
(नोट : भारत के सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से।) 18 जनवरी : दोनों सेमीफाइनल। 19 जनवरी फाइनल और तीसरे व चौथे स्थान का मैच