प्रधानमंत्री मोदी ने की पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात

Prime Minister Modi met the players participating in Paris Olympics

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरु होने जा रहे हैं। भारत इन खेलों में 100 से अधिक एथलीटों का मज़बूत दल भेज रहा है। प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात की। इस अवसर पर केंद्रीय खेल और युवा मामले मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. ऊषा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस बार पेरिस ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक सीखने का और आगे की तैयारी के लिए भी एक बड़ा मंच होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की कोशिश 2036 के ओलंपिक की मेज़बानी करने की है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि पेरिस ओलंपिक की सुविधाओं को ऑब्ज़र्व करें और उन्हें सुझाव दें।

जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग बढ़िया चल रही है और वे ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों ने भी ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ निकहत ज़रीन ने भी ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जताई स्विट्ज़रलैंड में ट्रेनिंग ले रही प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं जिसके चलते खिलाड़ी इस बार ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

एथलीट तीरंदाज़ दीपिका कुमारी चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि अपने पिछले अऩुभवों के दम पर वे इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी।

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से शुरु होने जा रहे हैं। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल था।