- जू. विश्व कप में खेले 5 खिलाडिय़ों सहित 10 सीनियर टीम के लिए करेंगे आगाज
- ओलंपियन सिमरनजीत ने फिट होकर लंबे समय बाद की टीम में वापसी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक में बीते बरस कांसा जीतने वाली टीम के बुजुर्ग फुलबैक ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह 23 मई से 1 जून तक इंडोनेशिया मेंहोने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप में भारत की 20 सदस्यीय ‘जवानÓ टीम का नेतृत्व करेंगे। एक अन्य बुजुर्ग ओलंपियन फुलबैक बीरेन्द्र लाकरा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। रूपिंदर, बीरेन्द्र लाकरा और स्ट्राइकर एसवी सुनील सहित ‘मजबूरी’ में रिटायरमेंट लेने वाले तीन बुजुर्ग खिलाड़ी खुद फिर खेलने की चाहत और हॉकी इंडिया की ‘गुजारिशÓ पर रिटायरमेंट से वापस आ फिर सीनियर भारतीय टीम के लिए खेलने को राजी हो गए हैं। इन तीनों के साथ इस टीम में इससे पहले सीनियर टीम के लिए खेल चुके खिलाड़ी हैं- फुलबैक डिप्सन टिर्की, गोलरक्षक सूरज करकेरा, मिडफील्डर राजकुमार पाल, भारत को टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी पर जीत के साथ कांसा जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सिमरनजीत सिंह सहित कुल दस खिलाड़ी शामिल है। चोट के कारण टोक्यो ओलंपिक के बाद लंबे समय बाहर रहे लिंकमैन सिमरनजीत सिंह ने फिट होकर भारतीय टीम में वापसी की है। एशिया कप में शिरकत करने जा रही भारत की सीनियर टीम के नियमित खिलाड़ी के रूप में अकेले ओलंपियन सिमरनजीत सिंह ही है। सिमरजीत सिंह को छोड़ नियमित सीनियर टीम का एक भी जाना माना नाम भारतीय टीम में नहीं है। भारत की टीम एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, जापान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल ए में है जबकि एशियाई खेलों की चैंपियन मलयेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और ओमान पूल बी में हैं। मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने 2017 में ढाका में मलयेशिया को फाइनल में 2-1 से हराकर खिताब जीता था।
भारत की एशिया कप के लिए चुनी गई को ‘जवान’ कहना इसलिए कहना मुनासिब होगा क्योंकि भुवनेश्वर में बीते बरस के आखिर में एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप में शिरकत करनी वाली टीम के फुलबैक यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकरा, स्ट्राइकर मनजीत, विष्णुकांत सिंह, स्कीमर उत्तम सिंह के साथ नवोदित मरीसवरन शक्तिवेल, शेेशे गौड़ा बीएम, पवन राजभर , अभाहरन सुदेव और एस कार्ति सहित कुल दस खिलाड़ी एशिया कप से सीनियर भारतीय हॉकी टीम के लिए अपने करियर का आगाज करेंगे।
भारतीय पुरुष टीम इस प्रकार है :
गोलरक्षक पंकज कुमार रजक, सूरज करकेरा।
फुलबैक: रूपिंदर पाल सिंह(कप्तान), बीरेन्द्र लाकरा (उपकप्तान), यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकरा, मनजीत, डिप्सन टिर्की।
मध्यपंक्ति : विष्णुकांत सिंह, राज कुमार पाल, मरीसवरन शक्तिवेल, शेेेशे गौड़ा बी एम, सिमरनजीत सिंह।
अग्रिम पंक्ति : पवन राजभर, अभारन सुदेव,,एसवी सुनील,उत्तम सिंह, एस. कार्ति।
बदलू खिलाड़ी : मनिंदर सिंह, नीलम संजीप खेस।
स्टैंडबाय :पवन,प्रदीप सिंह, अंकित पाल, अंगद बीर सिंह।
‘मैंने टीम में स्थान बनाने के लिए सभी शिद्दत से मेहनत करते देखा’
‘पिछले बीते कुछ महीनों में राष्टï्रीय शिविर के कारण खिलाडिय़ों ने अपनी क्षमता की बहुत बानगी दिखाई। यह बेहद प्रतिभासम्पन्न खिलाडिय़ों का ग्रुप है। मैंने इन सभी को टीम में स्थान बनाने के लिए शिद्दत से मेहनत करते देखा है। मेरा भारत के कोच के रूप में यह पहला टूर्नामेंट होगा। मैं इस नए अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।Ó
सरदार सिंह ,भारत के कोच व पूर्व ओलंपियन
‘हमारे लिए एशिया कप नए समूह को आजमाने और परखने का मौका’
‘जहां तक हमारे टीम संयोजन की की बात है यह अनुभवी सीनियर खिलाडिय़ों और नवोदित का अच्छा तालमेल है। हमारे नवोदित खिलाडिय़ों में बहुत से भारत के लिए अलग-अलग आयु वर्गों में जरूर मैच खेल लेकिन अभी तक सीनियर भारतीय टीम के लिए अपने अभियान का आगाज नहीं किया। मेजबान होने के नाते अब भारत चूंकि एफआईएच सीनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पहले ही क्वॉलिफाई कर चुका है हमारे लिए एशिया कप नए समूह को आजमाने और यह परखने का मौका है कि ये इस मौके का किस तरह इस्तेमाल करते हैं।
– बीजे करिअप्पा, भारत के कोच
खिताब बरकरार नहीं रख पाई और पाक से हारे तो होगी बड़ी फजीहत
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अंतर्राष्टï्रीय हॉकी संघ(एफआईएच) के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा पहले तो बर्मिंघम (28 जुलाई, 8 अगस्त) में होने वाले राष्टï्रमंडल खेलों और हांगजू( चीन) में 10 से 25 सितंबर के आयोजन के बीच एक महीने से भी कम का अंतर होने का हवाला देते हुए भारतीय हॉकी टीम को राष्टï्रमंडल खेलों में भेजने के हक में नहीं थे। खेल मंत्रालय के दबाव के चलते हॉकी इंडिया ने राष्टï्रमंडल खेलों से पहले एशिया कप के लिए आधी जवान और आधी अनुभवी टीम चुन कर एक बड़ा प्रयोग कर निकाला है। मनप्रीत सिंह की अगुआई में 2017 की एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के मात्र तीन खिलाडिय़ों- एसवी सुनील, डिप्सन टिर्की और सूरज करकेरा ही सोमवार को एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल किया गया है जबकि तब टीम के सेंटर हाफ रहे सरदार सिंह मौजूदा टीम के कोच हैं। नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह, आकाशदीप, हरमनप्रीत सिंह, वरुण, अमित रोहिदास, सुमित, विवेक सागर प्रसाद सहित आधा दर्जन से ज्यादा खिलाडिय़ों के उपलब्ध होने के बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। एशिया कप भारत में भुवनेश्वर और राउरकेला में अगले साल होने वाले एफआईएच सीनियर पुरुष विश्व कप का क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट है। भारत मेजबान के नाते सीनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलिफाई कर चुका है। एशिया कप में भारत की जवानों और और बुजुर्गों की यह मिली जुली टीम यदि अपना खिताब बरकरार नहीं रख पाई और पाकिस्तान से भी यदि पूल मैच में हार गई तो फिर पहली बार कोच बनाए गए पूर्व कप्तान ओलंपियन सरदार सिंह की भी बहुत फजीहत होगी।