सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर से भारत की टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक पांडया की बजाय श्रीलंका के दौरे पर उसके खिलाफ तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किए जाने की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’ सूर्य काफी सुलझे और क्रिकेट की जेहनी तौर पर अच्छी समझ रखने वाले क्रिकेटर हैं। सूर्य दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। वहीं हार्दिक अब भी हमारे सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। हार्दिक के पास जो क्रिकेट कौशल है बेहद खास है लेकिन फिटनेस उनके खुद के लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है। फिटनेस के चलते हार्दिक की उपलब्धता को लेकर कोच कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट को अक्सर दिक्कत आती है।अभी अगले टी 20 विश्व कप से पहले हमारे पास काफी वक्त है। हम इसीलिए ऐसे में हम कुछ प्रयोग करना चाहेंगे। जब हम कप्तान चुन रहे तो हम उस खिलाड़ी को कप्तान को चुनना चाहते थे जो टीम के लिए आने वाले वक्त में लगभग सभी मैच खेले। हमें लगा कि सूर्य वाकई कप्तानी के हकदार हैं। आगे देखा जाएगा सूर्य का बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं। जहां तक श्रीलंका दौरे के लिए उपकप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल की बात है तो हमारा मानना है तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं । हम उन्हें इसी तरह देखते हैं. जरूरी नहीं है कि हम किसी कप्तान की तलाश कर रहे हैं
‘बुमराह के लिए तो वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी‘
उन्होंने कहा, ’ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए तो वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी और अच्छा। रही बात बल्लेबाजों की तो मेरा मानना है कि वे रंग में हैं तो भी उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए।.बुमराह वाकई हमारे बेहद अहम गेंदबाज हैं और हमें उनका खास ध्यान रखने की जरूरत है। सिर्फ बुमराह नहीं, बल्कि सभी तेज गेंदबाज वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान देना ही होगा। वहीं ऋषभ पंत कार दुघर्टना के बाद लंबे समय क्रिकेट औा टीम से रहे। हम इसीलिए चाहते थे कि ऋषभ पंत बिना तरह का दबाव के टीम इंडिया में वापसी करें। लंबे समय बाद वापसी करने वाले खिलाड़ी को धीरे-धीरे फिर से योजना में वापस लाने की जरूरत पड़ती है। केएल काफी वक्त से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. जब हार्दिक को चोट लगी तो हमें चिंता थी. रोहित खेल रहे थे जो बड़ी राहत थी.