डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित की लाइब्रेरी, कहा कम्युनिटी सेंटीमेंट बढ़ाती है लाइब्रेरी

Dr. Rajeshwar Singh established a library, said that library increases community sentiment

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पैरोनोमा में बच्चों और सभी रेजिडेंट सदस्यों के लिए विभिन्न लेखकों, महापुरुषों द्वारा लिखी गयी 170 से अधिक किताबें प्रदान कर लाइब्रेरी की स्थापना की। इसके साथ ही विधायक ने सोसाइटी स्थित हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 2 लाख रुपए प्रदान करने और आरडब्लूए में 10 बेंच उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया और बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी लोगों तक विश्वसनीय जानकारी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, लाइब्रेरी के माध्यम से बौद्धिक विकास और ज्ञान विस्तार सुनिश्चित होता है। आरडब्लूए में कम्युनिटी सेंटीमेंट बढ़ाने के लिए मैने लाइब्रेरी की स्थापना की पहल शुरू की है।

सरोजनीनगर विधायक ने आगे जोड़ा कि किताबें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है, किताबें पढ़ना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। लाइब्रेरी बौद्धिक विकास का महान मंच है, जो सीखने की क्षमता और ज्ञान को बढ़ाती हैं। संस्कृति मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश भर में करीब 54,856 पब्लिक लाइब्रेरी हैं, ये लाइब्रेरी हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित – संवर्धित करने नागरिक अधिकारों को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस दौरान डॉ. सिंह ने आरडब्लूए रेजिडेंट्स को क्लीन, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और सतत विकास की ओर आगे बढ़ने के लिए सोलर एनर्जी को के उपयोग को बढ़ाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि सोलर को बढ़ावा देकर हाउसिंग सोसाइटी एक मॉडल प्रस्तुत करें जहां अपना सोलर प्लांट स्थापित कर बिजली बिल शून्य करने का प्रयास करें।

विधायक ने बताया कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में सोलर अभियान संचालित किया गया जिसके परिणामस्वरूप लखनऊ में सर्वाधिक सोलर पैनल स्थापित हुए हैं।

सरोजनीनगर विधायक ने बताया कि मेरा लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र के सभी 104 आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित करना है, अबतक 7 आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी हैं।

डॉ सिंह ने युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन एयर जिम की स्थापना को महत्वपूर्ण बताई हुए कहा कि देश में करीब 10 करोड़ लोग प्री डायबिटीज स्टेज पर हैं, दुर्भाग्यवश भारत को डायबिटीज कैपिटल कहा जाने लगा है। सरोजनीनगर में स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखकर निरंतर ओपन एयर जिम स्थापित किए का रहे हैं, अब तक 54 ओपन एयर जिम स्थापित किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में आरडब्लूए अध्यक्षा डिम्पी बाजपेई, सचिव सीमा जैन, कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश, आरके मिश्रा, ब्रिगेडियर सिशोदिया, आरके खरे, रीता, आरके बैद्य, ए के सिंह, एस बी सिंह, आरके सक्सेना, एमएल सिंह, राय आर्यन, गौरव पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह एके ओझा, आरके माहेश्वरी, के एस सेंगर, एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह, भाजपा नेता शंकरी सिंह, रामशंकर त्रिपाठी, मोहित तिवारी, हिमांशु वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, पार्षद के एन सिंह, मुकेश यादव, सुमन राठौर आदि मौजूद रहे।

आर्यकुल कॉलेज के 172 मेधावियों को प्रदान की टैबलेट डिवाइस –

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को नटकुर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के 172 लाभार्थी मेधावी छात्र – छात्राओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन डिवाइस प्रदान की।

इस अवसर पर छात्र – छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि डिजिटल डिवाइस अवसरों की दुनिया के द्वार खोलती हैं। सीएम योगी की दूरदर्शी पहल ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के मेधावियों को डिजिटल डिवाइसेस प्रदान की जा रही हैं। डॉ. सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि डिजिटल डिवाइसेस के माध्यम से आज विश्व का हर ज्ञान युवाओं की उँगलियों पर है, आने वाले समय में डिजिटल शिक्षा ही युवाओं का भविष्य है। युवा शक्ति को अपनी डिजिटल स्किल अपग्रेड करना होगा, अगले 3 साल में डिजिटल स्किल के अनुरूप 8.5 नौकरियों का स्वरुप बदलेगा जिससे करीब 10 करोड़ नए अवसर सृजित होंगे।

हर पीढ़ी के पास अपनी चुनौतियाँ होती हैं, 800 वर्षों की गुलामी के बाद 1947 में जब भारत आजाद हुआ तब हमारे पूर्वजों ने भोजन की चुनौती का सामना किया, भारत आज 325 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन कर करीब 50 देशों को निर्यात भी कर रहा है। आज भारत में विश्वस्तरीय रिसर्च संस्थान और सर्वाधिक संसाधन है, इन संसाधनों का प्रयोग कर युवाओं को भारत को नेक्स्ट हाईट पर पहुंचाना है। युवा दृढ इच्छाशक्ति, सतत परिश्रम और निश्चित उद्देश्य स्थापित कर कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। सरोजनीनगर में मेधावियों को निरंतर सम्मानित किया जा रहा है, 25 कॉलेज में डिजिटल लैब स्थापित की गयी, 10 कॉलेज में स्मार्ट पैनल स्थापित किये गए, हर गाँव में युवा सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किये जा रहे है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. सशक्त सिंह जी, स्वदेश तिवारी, आदित्य सिंह, अंकिता अग्रवाल, हर्ष नारायण, बी. के. सिंह, प्रणव पाण्डेय एवं पूरे आर्यकुल परिवार को बधाई दी। इस दौरान भाजपा नेता वीरेन्द्र तिवारी, शंकरी सिंह, भरत सिंह, पार्षद संजीव अवस्थी व केएन सिंह उपस्थित रहे।