शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान

Pure diet, campaign against adulteration

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान में चलाए जा रहे शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत कल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर फूड वेंडर्स के यहां निरीक्षण कार्यवाही की गई। चिकित्सा शिक्षा विभाग, एसएमएस अस्पताल प्रशासन, खाद्य सुरक्षा विभाग तथा नगर निगम ग्रेटर की विजिलेंस टीम ने ये कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि इस दौरान फूड वेंडर्स के लाइसेंस चैक किए गए, जिसमें गंभीर अनियमितताएं मिलीं। कार्रवाई के दौरान एक जूस की दुकान पर सड़े हुए फलों का रस बनाया जा रहा था। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों का सामान जब्त कर चालान काटे।