राजस्थान में फिल्म सिटी का सपना भी साकार होगा ?
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
इस वर्ष के अंत में जयपुर में होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए शुक्रवार को मुम्बई में आयोजित पहले इन्वेस्टमेंट मीट और रोड़ शो का आगाज अच्छा हुआ है और इससे यह विश्वास जगा है कि इसका अंजाम भी अच्छा ही होगा ! देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित इस मेगा शो में एक और बात उभर कर सामने आई कि आने वाले समय में राजस्थान में फिल्म सिटी का सपना भी साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंबई में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में कई जाने माने उद्योगपतियों की मौजूदगी में स्वयं प्रदेश में फिल्म सिटी बनाए जाने की चर्चा की और बताया कि उन्होंने सिर्फ 4 घंटे के अंदर फिल्म सिटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि उनके सामने जब जाने-माने फिल्म निर्माता और निर्देशक के सी बोकाड़िया की ओर से फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव आया तो उन्होंने बिना कोई देरी किए इसे हरी झंडी दे दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूछा कि क्या बोकाड़िया जी कार्यक्रम में आए है? वे आने वाले थे और बताया कि बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्माता-निर्देशक के सी बोकाड़िया दो दिन पहले उनसे मिलने जयपुर आए थे। बोकाड़िया जी ने उनसे कहा कि वह राजस्थान में एक फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वह कई अन्य राज्यों में भी जा चुके हैं। उस दिन मेरी सरकार की कैबिनेट की बैठक थी जिसमें मुझे शामिल होना था,मगर मीटिंग में जाने से पहले मेरे पूछने पर उन्होंने बताया कि वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने कैबिनेट की मीटिंग में जाने से पहले अपने दो अधिकारियों को बुलाया और उन्हें के सी बोकाड़िया जी के साथ जगह देखने भेज दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक के बाद बोकाड़िया जी दोबारा मेरे पास आए तो मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने जमीन देख ली है,तो उन्होंने बताया कि उन्होंने चार जगहों पर जमीन देखी है। इसके बाद मैंने उसी दिन उस जमीन को फाइनल कर दिया और उनसे कहा कि आइए और राजस्थान में फिल्म सिटी बनाइए!
राजस्थान में इससे पहले भी कई बार जयपुर उदयपुर जोधपुर जैसलमेर कोटा आदि स्थानों पर फिल्म सिटी बनाने की चर्चा हुई है। उदयपुर में विदेशी फिल्म ऑक्टोपस की शूटिंग की चर्चाएं तो सारी दुनिया में फैली थी। फिल्म खुदा गवाह की कढ़ार गांव में हुई शूटिंग के दौरान भी अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में उदयपुर में फिल्म सिटी बनाने की बात परवान चढ़ी थी। उसके बाद अमिताभ बच्चन की सिफारिश पर ही एन सी वाय पी की चेयरपर्सन जया बच्चन ने पहली बार गोवा और बेंगलुरू से बाहर उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया था। राजस्थान के जयपुर जोधपुर जैसलमेर तथा उदयपुर के साथ ही अजमेर ,शेखावाटी , बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर,कोटा,अलवर, सवाई माधोपुर बूंदी,राजसमंद आदि प्रदेश के अन्य कई शहरों में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है लेकिन कई बार प्रदेश में फिल्म सिटी के प्रस्ताव आने के बावजूद राज्य का कोई शहर राजस्थान का बालीवुड नही बन पाया है। इसके पीछे क्या कारण और राजनीति रही उसकी बात नही कह सकते लेकिन इस बार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने फिल्म सिटी को लेकर जो बाते बताई है उससे यकीन होने लगा है कि राजस्थान में अब फिल्म सिटी बनने का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है।
‘ राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक और बात बहुत ही आत्म विश्वास के साथ कही कि राजस्थान अब निवेश के लिए एक अनुकूल प्रदेश बन चुका है और उनकी सरकार निवेश के प्रति काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री शर्मा का यह कहना कि अगले 5 वर्षों में राजस्थान 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा, बहुत महत्वपूर्ण बात हैं। मुख्यमंत्री शर्मा की उपस्थिति में मुम्बई में राजस्थान सरकार नेको ओर से राज्य में निवेश के लिए 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए यह भी बहुत खास बात है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के रोड शो में अदानी ग्रुप, वेदांता ग्रुप, जेएसडब्लू ग्रुप, टाटा ग्रुप, वारी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, स्टार सीमेंट जैसे कई बड़े उद्योगपतियों के साथ एमओयू किए गए हैं।
मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान के युवा उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का उत्साह भी देखने लायक था । राठौड़ पहले दिन से ही कह रहे है कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं निहित है और वे रेगिस्तान कहे जाने वाले राजस्थान को इंडस्ट्रियल स्टेट में तब्दील करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।
देखना है आने वाले दिसंबर में राजस्थान में कितना निवेश जमीन पर उतरता है और फिल्म सिटी का सपना भी कब तक साकार होने वाला है?