राज्य सरकार द्वारा संधारित गौशालाओं की अनुदान राशि में 10 प्रतिशत वृद्धि

10 percent increase in the grant amount of cow shelters maintained by the state government

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : गोपालन और पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं में संधारित गौवंश के अनुदान में 10 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। यह वृद्धि अक्टूबर माह से लागू होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौवंश संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी। श्री कुमावत ने कहा कि कि गौशालाओं को मिल रहे अनुदान में वृद्धि से गौशाला प्रबंधकों को लाभ मिलेगा साथ ही गौवंश को भी सहज सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर से बढ़ने वाली अनुदान राशि के तहत बड़े गौवंश के लिए 40 रुपये के स्थान पर 44 रुपये और छोटे गौवंश के लिए 20 रुपये के स्थान पर 22 रुपये का अनुदान प्रतिदिन दिया जाएगा।