- दूसरे व तीसरे दिन बारिश की आशंका
- भारत तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को उतार सकता है
- कानपुर की काली मिट्टी की पिच पर गेंद धीमी व नीची रहने की उम्मीद
- बांग्लादेश भी तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है
नई दिल्ली : विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार दुर्घटना के बाद दूसरी जिंदगी पा फिट होकर बांग्लादेश के खिलाफ करीब दो बरस बाद टेस्ट में करीब वापसी कर दूसरी पारी मे शतक जमाने के साथ भारत को चेन्नै का पहला टेस्ट 280 रन से जिता दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाना देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे सुखद खबर थी। रविचंद्रन अश्विन के पहले पारी में तथा पंत के साथ शुभमन गिल के भी दूसरी पारी सहित भारत के तीन बल्लेबाजों के जड़े शतकों, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा के पहली पारी के अर्द्धशतकों का ही कमाल था कि कप्तान धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व विराट कोहली के दोनों पारियों और केएल राहुल के पहली पार में बहुत सस्ते में आउट होने के बावजूद भारत ने पहले टेस्ट में बड़ी जीत के साथ घर में खासतौर पर टेस्ट में ‘बादशाहत‘ बरकरार रखी।
भारत अब शुक्रवार से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में शुरू होने वाला दूसरा और आखिरी क्रिकेट टेस्ट भी जीत सीरीज 2-0 से अपने नाम कर घर में टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगा। टेस्ट इतिहास में भारत के लिए यह पहला मौका है जब उसने 179 मैच जीते और उससे कम यानी 178 मैच हारे हैं। कानपुर में टेस्ट में दूसरे दिन के आखिर और तीसरे दिन बारिश की आशंका के चलते इसके पांचवें दिन तक खिंचने और ड्रॉ की संभावना बन सकती है। भारत ने बांग्लादेश से पिछले मीरपुर में 2022 के टेस्ट को छोड़ पांच में चार टेस्ट पारी या बहुत बड़े अंतर से जीते हैं। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद नजमल हसन शांतो की अगुआई उसकी टीम ने पहली बार पाकिस्तान को उसके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0से हरा कर भारत को भी उसके घर में हराने का मंसूबा लिए आई थी। चेन्नै में दो टेस्ट की सीरीज के पहले टेस्ट में पहले दिन लंच के पहले सत्र को छोड़ ने भारत ने चौथे दिन ही लंच से पहले जीत दर्ज कर बांग्लादेश के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों पहले टेस्ट में दोनों पारियों में मिला कुल 34 रन बना पए थे भारत के लिए पहली पारी में उसके तेज गेंदबाजों ने आठ विकेट बांटे थे जबकि बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के हिस्से दो विकेट आए थे। बांग्लादेश की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन(6) और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने आपस में नौ विकेट बांटे थे जबकि एक विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हिस्से आया। विराट कोहली यदि कानपुर में 129 रन और बनाते हैं वह टेस्ट क्रिकेट में अपने नौ हजार पूर कर लेंगे। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल (119) चे्न्नै में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने के बावजूद खुद को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में और ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए तीसरे नंबर पर बेहतर ढंग से तैयार करने के लिए कानपुर में दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी को बेताब होंगे।
कानपुर के पार्क की काली मिट्टी की पिच पर गेंद अमूमन धीमी और नीची रहती है। सदाबहार पिच क्यूरेटर शिव कुमार का मानना है कि ग्रीन पार्क से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को एक सी मदद मिलने की उम्मीद है। रोहित, विराट और केएल राहुल जैसे अपने तीनों सदाबहार बल्लेबाजों से भारत कानपुर में ग्रीन पार्क की पिच पर बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। विराट कोहली और केएल राहुल जमने के बाद अपने स्ट्रोक खेलते हैं और ऐसे में ग्रीन पार्क की पिच पर गेंद के धीमी और नीचे रहने इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों को रास आएगा। भारत ने अब तक कानपुर में ग्रीन पार्क में कुल खेले 23 टेस्ट में से सात जीते और तीन हारे हैं जबकि 13 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत ने 2010 में ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दो टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें उसने 2016 में खेला टेस्ट जीता और 2021 में खेला टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारत ने चेन्नै में पहला टेस्ट जीतने वाली अपनी 15 सदस्यीय टीम को कानपुर के दूसरे व आखिरी टेस्ट के लिए बरकरार रखा है। भारत के अपनी एकादश में एक से ज्यादा बदलाव की संभावना बहुत कम है।
2021 में कानपुर में खेले आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन स्पिनरों -रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ उतरा था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने गजब का धैर्य दिखा यह टेस्ट ड्रॉ कराया था। श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुएपहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़ा था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉम लैथम ने गजब का रक्षण दिखाते हुए दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़े थे। भारत और बांग्लादेश दोनों ही कानपुर टेस्ट में अपनी अपनी एकादश में तीसरे तेज गेंदबाज को बाहर रख कर तीन-तीन स्पिनरों और दो दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में भारत की एकादश में तीसरे स्पिनर के रूप में बाएं हाथ के लेग स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल मे से किसी को जगह मिल सकती है। भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 300 टेस्ट विकेट लेने वाला सातवां भारतीय गेंदबाज बनने के लिए कानपुर में बस एक विकेट की जरूरत है। जडेजा यदि एक विकेट ले लेते हैं तो वह टेस्ट में 300 टेस्ट रन व 3000 रन पूरे करे की दोहरी उपलब्धि हासिल कर लेंगे। यदि जडेजा (74 टेस्ट) कानपुर में ऐसा करते हैं तो इंग्लैड के इयन बॉथम (72 टेस्ट) के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज यह उपलब्धि पाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।
पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा,‘ग्रीन पार्क की पिच पर शुरू के दो सत्र तेज गेंदबाजों को उछाल तो मिलेगा ही गेंद पर भी खासी मूव होगी। शुरू के दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी रहेगी। जैसे जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा और तीसरे दिन से इस पर स्पिनरों के हावी होने की उम्मीद है।’ चेन्नै मे तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने वाला भारत कानपुर में तीन स्पिनरों के साथ उतरने की सोच सकता है। बड़ा सवाल यही रहेगा कि चेन्नै में गेंद के साथ बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले दोनों स्पिन ऑलराउंडर-रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ बाएं हाथ के लेग स्पिनर कानपुर के अपने कुलदीप यादव और बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल में से तीसरे स्पिनर में से भारत दूसरे टेस्ट के लिए किसे एकादश में शामिल करेगा। कुलदीप यादव ने क्रिकेट का ककहरा ग्रीन पार्क की इसी पिच पर सीखने के साथ खुद को दुनिया के बाएं हाथ के बेहतरीन लेग स्पिनर के रूप में स्थापित किया है। ऐसे कुलदीप यादव के इस होड़ में अक्षर को पीछे छोड़ने भारत की एकादश मे शामिल करने की उम्मीद ज्यादा है। भारत यदि एकादश में तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करता है तो बहुत मुमकिन है पहले टेस्ट की पहली पारी में सही वक्त पर दो विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप को बाहर बैठना पड़े क्योंकि सदाबहार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज निश्चित रूप से दो शीर्ष तेज गेंदबाज हैं। नए चीफ कोच गौतम गंभीर नवंबर में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पूरी तरह फिट होने के लिए हड़बड़ी करने के बजाय उन्हें पूरा वक्त देना चाहते हैं।
बांग्लादेश के चीफ कोच चंडिका हथुरासिंहे भले कहे की ऑलराउडंर शाकिब हसन चयन के उपलब्ध हैं लेकिन बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने साफ किया है कि उनकी उंगली में चेन्नै में पहले टेस्ट के चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी। बावजूद इसके बांग्लादेश यदि कानपुर टेस्ट के लिए शाकिब को बरकरार रखता है तो भी वह तेज गेंदबाज नाहिद राणा को बाहर रख कर बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम को एकादश में तीसरे स्पिनर के रूप में शामिल कर सकता है। शाकिब यदि फिट नहीं हुए तो तब बांग्लादेश उनकी जगह ऑफ स्पिनर नईम हसन को एकादश में शामिल कर सकता है। शाकिब ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर शाकिब ने साफ कर दिया कि वह बांग्लादेश के लिए आखिरी टेस्ट अगले महीने खेलेंगे।
कानपुर (दूसरा टेस्ट ) : सुबह साढ़े नौ बजे से।