रविवार दिल्ली नेटवर्क
राजसमंद : राजसमंद के कुंवारिया कस्बे में आज पांच दिवसीय पशु मेले का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान अरविन्द सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पंचायत समिति के अधिकारियों द्वारा मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। मेला जोहिड़ा भेरूजी के मेले के नाम से भी प्रसिद्ध है। मेले के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय बालिकाओं ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। विओ -01/ इस अवसर पंचायत समिति प्रधान अरविन्द सिंह ने कहा कि कुंवारिया के मेला ग्राउंड में पिछले 63 साल से मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां पर देशभर से पशुपालक व किसान मेले में भाग लेते है जहां उन्नत किस्म की गाय, भैंस, बैल, घोड़े सहित पशुओं का क्रय विक्रय किया जाता है। बाईट 01 अरविन्द सिंह, प्रधान, पंचायत समिति राजसमंद। इसके अलावा मेले में घरेलू उपयोग के समान की स्टॉले भी लगाई जाती है। मेले में मनोरंजन के लिए जहां चकरी डोलर सहित उपकरण लगाए गए वही रात्रि के समय प्रतिदिन रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे। विओ – 02/ वही कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली ने कहा कि सरकारी स्तर पर प्रयास होने चाहिए कि मेले को राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिले। बाईट 02 – ललित श्रीमाली सरपंच कंवारियॉ। विओ 03 – मेले के पहले ही दिन आज भैंस व्यापारी विजय सिंह बंजारा ने ढाई लाख की भैंस बेची जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।