बजट में 12 लाख रु की कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट रखा गया। राजस्थान में भजन लाल सरकार का बजट 19 फरवरी को समाने आएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड 8वां बजट पेश कर इतिहास रचा। बजट में मध्यम वर्ग के साथ युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया. अब 12 लाख की कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। इस बजट में सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ टैक्स लिमिट 12.75 लाख किया गया है। साथ ही बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट को डबल किया गया हैं । टीडीएस की सीमा भी 10 लाख रुपए की गई है। चार साल तक अपडेटेड आई टी आर भर सकेंगे। इसी तरह किराया आमदनी पर टीडीएस छूट 6 लाख रु.की गई है।
बजट प्रस्तावों के अनुसार मोबाइल फोन और ई-कार सस्ती होंगी, ई वी, मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी भी सस्ती होगी. एलईडी -एलसीडी टीवी भी सस्ती होंगी, कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5प्रतिशत की गई हैं। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बताया कि देश में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा तथा एक लाख करोड़ रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय बढ़ाने की योजना भी आएगी एवं एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे, 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे। हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मंत्रिपरिषद के सदस्यों,केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन गजेन्द्र सिंह शेखावत, वन और पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय रेल,सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव,कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,मंत्रिपरिषद के सदस्यों , राजस्थान के भाजपा सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं ने केन्द्रीय बजट की प्रशंसा की है।
राजस्थान बीजेपी ने भी केंद्रीय बजट को शानदार बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बजट ने देश के हर क्षेत्र और हर वर्ग के बीच खुशहाली का सन्देश दिया , विकसित राजस्थान को नए पंख लगेंगे.
निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट ने टैक्स रिबेट की दिशा में इतिहास रचा है साथ ही शिक्षा, चिकित्सा,कृषि,युवा,रोजगार, महिला, मध्यम और गरीब वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा खोला है . राज्य की बीजेपी ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है.
राज्य बीजेपी सोचती है कि केंद्रीय बजट से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट विकसित राजस्थान को बल मिलेगा. क्योंकि राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर ,पीकेसी ई आर सी पी , मैन्युफैक्चरिंग उद्योग , एम एस एम ई क्षेत्र, युवाओं को रोजगार, राइजिंग राजस्थान, सौर ऊर्जा, पर्यटन , रत्न ज्वेलरी व्यवसाय, मार्बल उद्योग क्षेत्र, जल जीवन मिशन को नए पंख लगेंगे साथ ही किसान , मध्यम, गरीब, जनजाति वर्ग को लाभ होगा। मारवाड़ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण होगा।
प्रदेश के सांसदों ने केन्द्रीय बजट को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के विकसीत भारत की दिशा में कदम बढ़ाने वाला का बजट बताया हैं।
सांसदों ने कहा कि आज भारत अपनी विकास यात्रा कि एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर है। ये बजट 140 करोड़ भारतीयों के आकांक्षाओं का बजट है। ये विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला बजट है। बजट में आयकर की सीमा को बढ़ा कर बारह लाख करने को सरकारी कर्मचारी और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने वाला कदम बताया। केंद्रीय बजट “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की झलक देखने को मिली हैं।
आने वाले दिनों में बजट की विस्तृत जानकारी की परते खुलेगी। विशेष कर रेल बजट के अलग से आने की परम्परा समाप्त होने के बाद लोगों में रेलों के संबंध में जो कौतूहल है उसकी जानकारी भी सामने आयेगी। देखना है इसमें राजस्थान को क्या क्या मिला है यह भी ज्ञात होगा।
अब राजस्थान के सभी लोगों की सबकी नजरे राजस्थान के बजट पर रहेगी और संयोग से राजस्थान में महिला वित्त मंत्री उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी विधानसभा के पटल पर बजट का लेपटॉप से पिटारा खोलेगी।