
न्याय मित्र के के गुप्ता ने नगर निगम, उदयपुर के आयुक्त को पत्र लिखा* उदयपुर नगर के निकट बलिचा डम्पिंग यार्ड में व्याप्त गंदगी और प्रदूषण को समाप्त करने की कार्यवाही करने की माँग बलिचा डम्पिंग यार्ड जैसे स्थान शहर की खूबसूरती पर एक बदनुमा दाग
रविवार दिल्ली नेटवर्क
उदयपुर : राजस्थान सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रदेश समन्वयक और नगर निकाय झुंझूनू, नवलगढ़,चिड़ावा,बांसवाड़ा तथा उदयपुर के लिए माननीय न्यायालय द्वारा नियुक्त न्याय मित्र के के गुप्ता ने नगर निगम, उदयपुर के आयुक्त को पत्र लिख कर उदयपुर नगर के निकट बलिचा डम्पिंग यार्ड, में व्याप्त गंदगी से भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम), उदयपुर कैंपस में रहने वाले छात्र छात्राओं,परिवारों और आसपास के लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए इस समस्या का तत्काल समाधान कराने का आग्रह किया है ।
गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि मैंने आज बुधवार को बलीचा यार्ड का निरीक्षण करने के दौरान मौके पर यार्ड के कचरें में आग लगना और उसमें से धूआं निकलने के साथ ही गायों को गंदगी खाते तथा चारों तरफ फैली हुई गन्दगी और उसमें से भारी दुर्गन्ध को प्रत्यक्ष रूप से देखा है ।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय प्रधानमंत्री आवास योजना बलीचा में बने मकानों में रहने वाले लोगो तथा भारतीय प्रबंध संस्थान द्वारा पूरे क्षेत्र में फैल रही जहरीली गैस और प्रदुषण एवं गायों द्वारा गंदगी खाने आदि को लेकर शिकायतें,भारी विरोध प्रदर्शन करने के अलावा एक ज्ञापन भी दिया गया है ।
गुप्ता ने बताया कि माननीय स्थाई लोक अदालत ,उदयपुर द्वारा विगत 03 मार्च को डॉ.सलोनी गुप्ता पत्नी सौरभ गुप्ता , निवासी हाऊस नम्बर ए 3 ए ,भारतीय प्रबन्धन संस्थान , बलीचा द्वारा दर्ज प्रकरण मुझे ‘न्यायमित्र’ बनाया गया था। इसी दौरान जिला कलेक्टर महोदय और प्रशासक, नगर निगम एवं की उपस्थिति में गत 18 मार्च को जिला कलेक्ट्री उदयपुर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मेरे द्वारा बलीचा डंपिंग यार्ड के बारे में चर्चा की गई थी।
उन्होंने बताया कि मेरे ‘न्याय मित्र’ बनने के पश्चात निरंतर बलीचा से भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर एवं डॉ . सलोनी गुप्ता के यहां से निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही है ।इस क्रम में प्रशासन प्रमुख, भारतीय प्रबंध संस्थान, उदयपुर शिवा कुमार मथाड़ा, द्वारा 25 मार्च 2025 को पत्र द्वारा सूचित किया गया कि बलीचा डम्पिंग यार्ड में व्याप्त गंदगी और आग एवं धूआं से आईआईएमके छात्र और प्रशासन से जुड़े लोग परेशान हैं । यहाँ बार-बार भारी मात्रा में कचरा जलाया जाता है तथा वायु की दिशा भारतीय प्रबन्धन संस्था कैंपस की तरफ होने से परिसर में रहने वाले 800 छात्र छात्राएं और 69 परिवार जिसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं ।उन्हें सांस लेने में भी भारी समस्या उत्पन्न हो रही है तथा इस कारण उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
गुप्ता ने नगर निगम, उदयपुर के आयुक्त से अनुरोध किया है कि डम्पिंग यार्ड बलिचा में व्याप्त गंदगी, मौके पर आगजनी और प्रदूषण आदि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्यवाही के साथ-साथ डम्पिंग यार्ड, बलिचा में गायों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा पूरे परिसर में फैल रही दुर्गन्ध को समाप्त करने के लिए उचित कार्यवाही करायें एवं सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा – निर्देश जारी कर उन्हें सफाई व्यवस्था के लिए पाबन्द किया जाए ।
गुप्ता ने कहा कि उदयपुर पर्यटन के विश्व मानचित्र पर एक मशहूर स्थल है लेकिन इस पर्यटन नगरी में बलिचा डम्पिंग यार्ड जैसे स्थान शहर की खूबसूरती पर एक बदनुमा दाग बनते है जिससे देशी विदेशी पर्यटकों के मन-मस्तिक पर उदयपुर,राजस्थान और भारत की गलत इमेज बनती है।