1 लाख डाउनलोड पूर्ण होने पर आर्या डिजिटल ओटीटी कार्यालय में जश्न

Celebration at Aarya Digital OTT office on completion of 1 Lakh downloads

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी के 1 लाख से भी अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं।जिसकी खुशी में नोएडा स्थित कार्यालय में केक काटकर जश्न मनाया गया।मौके पर मुख्य रूप से निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह मौजूद रहीं।जिन्होंने केक काटा और सभी को बधाई दी।उन्होंने कहा कि बिना टीम के कोई भी कार्य संभव नहीं हैं।सभी की मेहनत और प्रयास से ही आज आर्या डिजिटल ओटीटी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।विशेष रूप से दर्शकों का आभार जिन्होंने आर्या डिजिटल ओटीटी को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया हैं।यह प्यार आशीर्वाद और पूरी टीम की एकता बनी रहें, ताकि आर्या डिजिटल ओटीटी यूं ही आगे बढ़ता रहें।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने कहा कि दर्शकों को आभार बहुत – बहुत धन्यवाद।जिस प्रकार से आर्या डिजिटल ओटीटी को दर्शकों का प्यार मिल रहा हैं।यह बनी रहें,हम हमेशा बेहतरीन मनोरंजन से भरपूर कंटेंट लेकर आते रहेंगे।अभी हॉलीवुड, बॉलीवुड, भोजपुरी सहित विभिन्न भाषाओं में 1200 से भी अधिक कंटेंट ओटीटी पर हैं।
इस जश्न के मौके पर सभी कार्यालय कर्मी एवं प्रशंसक मौजूद रहें।इस उपलब्धि पर पूरी टीम के चेहरे पर खुशी दिखी एवं सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।