विनोद तकिया वाला
नई दिल्ली /पटना : अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्त्वावधान में रविवार की संध्या ६-३० बजे से २४ घंटे की अखंड-साधना का विशेष अनुष्ठान आरंभ हुआ। संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्मनिष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया की दिव्य उपस्थिति में, देवी-आराधना के 9 दिवसीय पूजनोत्सव के क्रम में आज से आरंभ हुई इस अखंड-साधना का समापन 3 अक्टूबर को अपराहन साढ़े 6 बजे हुआ ‘ संस्था के दिल्ली केन्द्र व शक्ति पिण्ड माँ मनोकामना देवी में 3 अक्तुबर प्रातः 10 बजे सदगुरू देव व गुरु माता के मुर्ति पर माल्यार्पण संस्था के सचिव के एस वर्मा व इस्सयोग संदेश पत्रिका के सह संपादक सी एल प्रसाद द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 10: 00 ॐ कारम ‘ माल्यापर्ण ‘ 10:05 से 10:25 तक आव्हान साधन ‘ 10:25 से संध्या 7:25 तक अखण्ड भजन कीर्तन व साधना संध्या 7:30 से 7:45 तक आरती ‘ 7:45 से 8:15 तक जन कल्याण हेतु ब्रह्माण्ड साधना ‘ 8:15 से 8:20 तक सर्व धर्म प्रार्थना ‘ हवन व कन्या पुजन का कार्यक्रम गुरु घान पटना के सद्गुरुदेव माॅ के सान्धिय तथा दिल्ली केन्द्र सदगुरू देव – माँ जी के सुक्ष्म दिव्य उपस्थिति मे इस्सयोगियों ने मनाया ।
यह जानकारी देते हुए, संस्था के सचिव के एस वर्मा ने बताया है कि 9 दिवसीय इस पूजनोत्सव का पटना में समापन 4 अक्टूबर को, संस्था के गोला रोड स्थित एम एस एम बी भवन में साढ़े 12 बजे से आहूत कन्या-पूजन के आयोजन के पश्चात होगा तथा दिल्ली केन्द्र में गुरु माँ के निदेशानुसार सभी कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए है।
इस अवसर दिल्ली व एन सी आर के साधक बडी संख्या में सम्मिलित हुए।