एक गुच्छो रावेल पुष्पो का हुआ लोकार्पण

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कोलकाता : अंतर्राष्ट्रीय साहित्य संस्था इस्सार द्वारा हिंदी के वरिष्ठ कवि रावेल पुष्प की चुनिंदा 50 कविताओं के साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त अनुवादक श्यामल भट्टाचार्य द्वारा किए गए बांग्ला अनुवाद की पुस्तक – एक गुच्छो रावेल पुष्पो”का लोकार्पण प्रतिष्ठित देज पब्लिकेशन की पुस्तक दीर्घा में हुआ। इस मौके पर खास तौर से उपस्थित थीं- हैदराबाद से तेलुगू की वरिष्ठ लेखिका पद्मजा आयंगार पैडी, बांग्ला के विशिष्ट साहित्यकार सैयद हशमत जलाल, साहित्य अकादमी के पूर्वांचल केंद्र के सचिव देवेंद्र कुमार देवेश तथा पंजाबी साहित्य सभा के अध्यक्ष गुरदीप सिंह संघा ।

इस मौके पर जहां कवि रावेल पुष्प ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं के साथ रचना प्रक्रिया पर चर्चा की, वहीं अनुवादित पुस्तक पर अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी कर रहे थे- सैयद हशमत जलाल, तृष्णा बसाक, फटिक चौधरी तथा अनुवादक श्यामल भट्टाचार्य।

इसके पश्चात मूल कवि रावेल पुष्प तथा अनुवादक श्यामल भट्टाचार्य द्वारा इस्सार के सचिव सुदीप्तो चटर्जी को एक आभार युक्त स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक बहुभाषी कवि सम्मेलन हुआ, जिसमें विभिन्न भाषाओं के विशेष कवियों ने हिस्सा लिया, मसलन- रौनक अफ़रोज, देव ज्योति लाहिरी, भूपेंद्र सिंह बशर,हेमेन भट्टाचार्य, अनीता पंडित, संपत कुमार, चंद्रशेखर भट्टाचार्य, दुर्गादास मिद्या, सुधांशु रंजन साहा, जया चौधरी, तन्मय बीर,नवनीता सेनगुप्ता,बप्पादित्य राय बिस्वास, नंदिता सामंत,देवब्रत देव तथा अन्य।