
इंद्र वशिष्ठ
नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगोड़े आतंकियों और तस्करों को देश वापस लाने के लिए केन्द्रीय और राज्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आपस में बेहतर समन्वय के साथ विशेष उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय आठवें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि आतंकियों और अपराधियों के बीच देश के अंदर चल रहे गठजोड़ के घरेलू उभार/जुड़ाव को ध्वस्त करने के लिए अपनाए जा रहे दृष्टिकोण को फिर से समायोजित किया जाए।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय को सभी हितधारकों के साथ मिलकर एक मंच स्थापित करने और आतंकी नेटवर्कों द्वारा उपयोग किए जा रहे एनक्रिप्टड कम्युनिकेशन से निपटने के लिए समाधान की तलाश करने के निर्देश दिए गए। टेरर फायनान्सिग के तरीकों की समीक्षा करते हुए एजेंसियों को वित्तीय अनियमितताओं के विश्लेषण के माध्यम से आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने का भी निर्देश दिया गया। गृह मंत्रालय से यह भी कहा गया कि पुलिस संगठनों द्वारा केवल स्वदेशी तकनीक का ही उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
सम्मेलन के पहले दिन राष्ट्रविरोधी बाहरी तत्वों और उनके घरेलू संपर्कों की भूमिका, जिसमें मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्तता भी शामिल है, पर चर्चा की गई। एन्क्रिप्टेड संचार ऐप्स और अन्य नवीनतम तकनीकों के अवैध उपयोग से उत्पन्न चुनौतियों, भीड़ प्रबंधन हेतु तकनीक के उपयोग और निर्जन द्वीपों की सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। सम्मेलन के दौरान आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन, नागरिक उड्डयन और बन्दरगाह सुरक्षा, काउंटर टेररिज्म, वामपंथी उग्रवाद और नार्को तस्करी से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई।
यह सम्मेलन हाइब्रिड, फिज़िकल और वर्चुअल, फॉर्मेट में आयोजित किया गया। देशभर से लगभग 800 अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबन्धित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। वरिष्ठ अधिकारियों में केन्द्रीय गृह सचिव, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा सीपीओ के प्रमुखों ने दिल्ली में 25-26 जुलाई को आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों, अग्रणी स्तर के युवा पुलिस अधिकारी और विशिष्ट क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने संबंधित राज्यों की राजधानियों से वर्चुअल तरीके से इस सम्मेलन में हिस्सा लिया।
पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के सम्मेलन- 2016 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमीनी स्तर पर विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करने वाले अग्रणी स्तर के अधिकारियों के गहन अनुभवों का उपयोग करते हुए देश की प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के तरीकों के प्रबंधन के उद्देश्य के साथ हर वर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन आयोजित करने का निर्देश दिया था। वर्ष 2021 से हाइब्रिड प्रारूप में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक अधिकारी इसमें भाग ले सकें।