रविवार दिल्ली नेटवर्क
जैसलमेर : जैसलमेर जिले की धार्मिक नगरी रामदेवरा में बाबा रामदेव का मेला 5 सितंबर से शुरू होगा। मेले की तारीख नजदीक आने के साथ ही देश-प्रदेश से आने वाले पैदल जातरूओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाथों में लंबी-लंबी रंग बिरंगी पताका लिए श्रद्धालु मन्दिर में पहंच रहे हैं। पैदल यात्रियों के लिए भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन, पानी, चिकित्सा शिविर की व्यवस्थाए की गई है। जिला प्रशासन की ओर से मेलार्थियों की सुविधा के लिये व्यापक इंतजाम किए गये हैं। मेले के लिये रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेन जोधपुर से आशापुरा गोमट स्टेशन तक चलेगी। रामदेवरा के लिये भगत की कोठी से दो मेला स्पेशनल ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं।