भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों को एशियाई खेलों में शिरकत करने को बीसीसीआई ने दी मंजूरी

  • भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार एशियाई खेलों में खेलेंगी
  • पुरुष में भारत की दूसरे दर्जे और महिला में पूरी मजबूत टीम भेजने की उम्मीद
  • बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों के विदेशी टी-20 में शिरकत करने के लिए नीति बनाएगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार हांगजू(चीन) में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों में शिरकत करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सर्वोच्च परिषद ने शुक्रवार देर रात मुंबई में हुई अपनी बैठक में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के एशियाई खेलों में शिरकत करने को मंजूरी दे दी। आईसीसी पुरुष वन डे क्रिकेट विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर से यानी एशियाई खेलों के खत्म होने से दो दिन पहले ही शुरू हो रहा है इसलिए बीसीसीआई द्वारा इसमें भारत की दूसरे दर्जे की टीम को शिरकत करने के लिए भेजी जाने की उम्मीद है। बहुत उम्मीद है कि एशियाई खेलों में अनुभवी शिखर धवन की अगुआई में भारत अपने उदीयमान क्रिकेटरों की पुरुष टीम के साथ उतरे। वहीं एशियाई खेलोंं में भारत अपनी पूरी मजबूत महिला टीम उतारेगा।

अब से पहले दो बार -2010 और 2014 -के एशियाई खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा चुका है लेकिन तब भारत ने इसमें शिरकत करने के लिए अपनी पुरुष और महिला क्रिकेट टीम नहीं भेजी थी। 2010 और 2014 की तरह इस बार हांगजू(चीन) एशियाई खेलों में क्रिकेट मुकाबले टी-20 फॉर्मेट आधार पर खेले जाएंगे। बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने शुक्रवार देर इस बात की पुष्टिï की कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें हांगजू एशियाई खेलों में शिरकत करेगी। जय शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद ने भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के एशियाई खेलों में शिरकत करने को मंजूरी दे दी है’ बीसीसीआई की सर्वोच्च परिषद ने अपनी बैठक में अपने क्रिकेटरों (रिटायर हो चुके क्रिकेटरों सहित) के विदेश में हो रही टी-20 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने की बाबत एक नीति तैयार करने का फैसला लिया।

देश में स्टेडियम को बेहतर करने के बीसीसीआई दो चरणों में काम करेगा
देश में स्टेडियमों को और बेहतर करने के लिए बीसीसीआई दो चरणों में काम करेगा। इसमें पहले चरण में आईसीसी पुरुष वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के आयोजन स्थलों को बेहतर करने के लिए काम होगा और इसका यह काम विश्व कप शुरू होने से पहले पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण में देश में बाकी क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम को बेहतर करने का काम होगा।

टॉस से पहले 4 स्थानापन्न क्रिकेटरों के साथ चुननी होगी अंतिम एकादश बीसीसीआई अगले दो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर की व्यवस्था को पिछले सीजन और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)से दो बदलावों के साथ जारी रखेगा। पहला बदलाव यह कि टीमों को टॉस से पहले चार स्थानापन्न क्रिकेटरों के साथ अपनी अंतिम एकादश चुननी होगी। दूसरा बदलाव यह किया गया है कि करना होगा। दूसरा बदलाव यह कि टीमें मैच में किसी भी वक्त इम्पैक्ट प्लेयर को उतार सकती हैैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में एक टीम पारी के केवल 14 वें ओवर से पहले ही इम्पैक्ट प्लेयर को उतार सकती थी। बीसीसीआई ने बैट और बॉल के बीच मुकाबले को संतुलित करन के लिए आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रति ओवर दो बाउंसर फेंकने की इजाजत दी है।