रविवार दिल्ली नेटवर्क
भीलवाड़ा : शाहपुरा जिले के कोटड़ी कस्बे में धर्म विशेष के जुलूस के दौरान लोगो की ओर से धार्मिक पताकाओं व झंड़ियों को तोड़कर पैरों से रौंदने का वीडियो सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है। हिन्दू संघटनों के लोगों ने चारभुजा मंदिर एकत्रित होकर जुलूस निकाला और कस्बे को बंद करवाकर थाने का घेराव किया।
कोटड़ी के प्रधान करण सिंह ने कहा कि कोटड़ी कस्बे में बुधवार को मोहर्रम पर ताजिए का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान समुदाय विशेष कुछ लोगो की ओर से कस्बे में लगी भगवा झंडिया और पताकाएं तोड़कर जो कृत्य किया वह निंदनिय है और इसका वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इसी मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने कोटडी कस्बा बंद करवा दिया। इस दौरान थाने का घेराव किया गया। करीब 4 घण्टे तक लोग थाने के घेर कर खड़े रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे , सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुचे , हिन्दू संघटनों की तरह से प्रतिनिधित्व करने वाले लोगो से लंबी बातचीत के बाद समझाइस करके लोगो को शान्त करवाया।
ग्रामीणों में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग अधिकारियों के समक्ष रखी जिसपर एएसपी मिश्रा ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी।