भीलवाड़ा : विहिप और बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन

Bhilwara Protest by VHP and Bajrang Dal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में धार्मिक स्थल के बाहर गौवंश अवशेष मिलने के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के विरोध में आज विहिप और बजरंग दल द्वारा आज सूचना कैन्द्र पर आक्रोश विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सकल हिन्दू समाज ने प्रदर्शन कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है।

इस दौरान पदाधिकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। विहिप के जिलामंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि 25 अगस्त को गाय के अवशेष काटकर एक धार्मिक स्थल के बाहर रख दिए थे। जिस मामले में पुलिस ने एक मंदबुद्धि आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसके कारण हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर आक्रोश विरोध प्रदर्शन किया गया था। हमारी मांग है कि एक मंदबुद्धि व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे सकता है और इसके पीछे जो साजिशकर्ता है उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही जो प्रदर्शन के दौरान लोगों पर मुकद्दमें दर्ज किए गए है उन्हें वापस लिया जाए। यदी ऐसा नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में हिन्दू समाज उग्र प्रदर्शन करेगा।