
रविवार दिल्ली नेटवर्क
भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में आज हर वर्ष की भांति बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में हरिद्वार से लाए गंगाजल से भरे टैंकर से भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। इस दौरान पंडितों द्वारा मंत्रौच्चार से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया। वहीं अभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बालाजी मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष ने कहा कि सावन मास में पिछले 15 वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार से 5 हजार लीटर गंगाजल टैंकर मंदिर में मंगवाया जाता है। जहां भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ का सहस्त्रधारा अभिषेक किया जाता है। इसके साथ शहर के श्रद्धालु भी अपने घर गंगाजल यहां से भरकर ले जाते है। अभिषेक के दौरान पंडितों द्वारा मंत्रौच्चार किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य अच्छी बरसात और देश में खुशहाली बनी रहे।