
रविवार दिल्ली नेटवर्क
धौलपुर : पुलिस थाना सदर की बड़ी कार्यवाही,डकैती की योजना बनाते 5 शातिर बदमाश अवैध हथियारों एवं कारतूस सहित गिरफ़्तार। एंकर- धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये मिलिट्री स्कूल के पास जंगलों में डकैती की योजना बनाते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से हस्तनिर्मित 5 देसी कट्टे एवं 7 जिंदा कारतूस 315 बोर के ज़ब्त किये हैं।
सदर पुलिस थाना धौलपुर के थानाधिकारी रामनरेश मीना ने बताया कि डीएसटी टीम एवं क्यूआरटी टीम के सहयोग से मिलिट्री स्कूल के पास जंगल में डकैती की योजना बनाते हुए शातिर बदमाश रामलखन, विष्णु गुर्जर,रामदीन कुशवाह, बबलू कुशवाह एवं हरवीर गुर्जर को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से पांच हस्त निर्मित देसी कट्टे 315 बोर एवं 7 जिंदा कारतूस 315 बोर के ज़ब्त किये हैं। पुलिस पाँचो बदमाशों से अवैध हथियार प्राप्ति के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों पर विभिन्न थानों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं।