दिल्ली में होने वाले पी20 शिखर सम्मेलन में कनाडा होगा शामिल, चीन की स्थिति स्पष्ट नहीं

प्रीति पांडेय

12 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली में होने जा रहा है पी 20 शिखर सम्मेलन। पी 20 जी 20 देशों की संसदों के अध्यक्षों का शिखर सम्मेलन हैं। G20 के अंतर्गत पी-20 एक ऐसा ग्रुप है जिसमें g20 देश की सांसदों के अध्यक्ष शामिल हैं इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य सांसदों को वैश्विक शासन व्यवस्था के साथ जोड़ना है इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में दो महत्वपूर्ण स्थल संसद के नए भवन के परिसर और इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर आईसीसी यशोभूमि में किया जाएगा नवी p20 शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य के लिए सांसद है इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे।

P20 के इस आयोजन में 26 अध्यक्षों 10 उपाध्यक्षों एक समिति के सभापति और EU अध्यक्ष ने शामिल होने की पुष्टि की है जिनके साथ 50 संसद सदस्य 14 महासचिव पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन का विषय है लोकतंत्र की शक्ति।

नवी p20 शिखर सम्मेलन के दरमियान चार सत्र होंगे पब्लिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों की जीवन में बदलाव लाना , महिलाओं के नेतृत्व में विकास , सतत विकास लक्षण की प्राप्ति में तेजी लाना व सतत ऊर्जा परिवर्तन। दो दिवसीय सम्मेलन के पूर्व पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर चर्चा होगी जो 12 तारीख को होगी द्वारका के आईआईसीसी , यशोभूमि में होगी।

इस आयोजन में शामिल होने वाले देशों के बारे में बताते हुए जब ओम बिरला से कनाडा को लेकर सवाल किया गया तो उनकी तरफ से बताया गया की कनाडा के सीनेट के अध्यक्ष ने आयोजन में शामिल होने का कन्फर्मेशन दिया है। हालांकि चीन के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा आमंत्रण सब सदस्य देशों को दिया गया है ।