पाकिस्तान से सभी तरह का व्यापार बंद करने का सीटीआई ने किया स्वागत

CTI welcomed the decision to stop all types of trade with Pakistan

दीपक कुमार त्यागी

पाकिस्तान के व्यापारियों से कुछ भी आयात निर्यात नहीं करेंगे दिल्ली के व्यापारी – CTI

दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल है। ऐसी स्थिति में देश के व्यापारिक संगठनों ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने की अपील की थी।

दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सभी तरह का व्यापार बंद होना चाहिए , इसको लेकर सीटीआई ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था।

आज भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापार को बंद करने का निर्णय लिया है, इसके लिए सीटीआई और दिल्ली के 20 लाख व्यापारी सरकार के साथ खड़े हैं।

सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली के सभी 700 व्यापारी संगठनों और 56 औद्योगिक क्षेत्रों के एसोसिएशन्स ने सीटीआई की इस मुहिम का समर्थन किया है कि पाकिस्तान से व्यापार पूरी तरह बंद किया जाए और पाकिस्तान से व्यापारी किसी भी तरह का आयात निर्यात नहीं करेंगे।

सीटीआई वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग एवं उपाध्यक्ष राहुल अदलखा ने बताया कि 2024 में भारत-पाक के बीच 10 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ था, पाकिस्तान को भारत कॉटन, कैमिकल, फूड प्रोडक्ट्स, सब्जियां, फल, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्युटिकल, दवाइयां, कपड़ा और मोटर पार्ट्स आदि भेजता है।

वहीं, पाकिस्तान से भारत में फल, नमक, ऊनी सामान, कैमिकल, कपास और कपड़ा आदि आते हैं।

सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और सचिव कुंज नाकरा कहा कि ने देश के व्यापारियों को दूसरे देशों का विकल्प खोजना होगा, साथ ही भारत में उत्पाद बढ़ाने होंगे।