
- केरल के विधायकों के साथ हुई विस्तृत चर्चा, दिल्ली विधानसभा में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के गठन पर भी हो रहा है विचार
- विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने केरल वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल से की भेंट
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : आज केरल विधानसभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विधानसभा में आदरणीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता से भेंट की। इस भेंट का उद्देश्य दिल्ली विधानसभा में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु एक समिति के गठन पर विचार करना तथा इस दिशा में केरल मॉडल को अपनाने की संभावनाओं का अध्ययन करना था। श्री गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा के सचिव को निर्देश दिया कि वे केरल मॉडल का अध्ययन करें और दिल्ली विधानसभा में ऐसी समिति के गठन व कार्यान्वयन की व्यवहार्यता की जांच करें।
श्री गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए केरल विधानसभा की पहलों की सराहना की। उन्होंने बुजुर्गों की भलाई और गरिमा बढ़ाने के महत्व पर बल दिया और समाज में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य विधायक — श्री के. पी. कुन्हम्मद कुट्टी मास्टर, श्री अहमद देवर्कोविल, श्री मम्मिकुट्टी पी, और श्री जोब माईचिल — शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने केरल में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु विधानसभा द्वारा बनाई गई नियमावली और समिति के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समिति का गठन केरल विधानसभा के नियम 261 के तहत किया गया है और यह विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य करती है, जैसे — राज्य और जिला परिषदों द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, राज्य और निजी संस्थाओं द्वारा संचालित वृद्धाश्रमों के संचालन पर नजर रखना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवंटित सरकारी निधियों के उचित उपयोग को सुनिश्चित करना, तथा नीति कार्यान्वयन में समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव देना।
श्री गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि दिल्ली विधानसभा में भी इसी प्रकार की एक समिति के गठन पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है, जिससे दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता बेहतर ढंग से प्रदर्शित हो सके l
इसके अतिरिक्त, श्री गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (NeVA) के कार्यान्वयन की जानकारी दी, जिसे दिल्ली विधानसभा में पारदर्शिता, कार्यकुशलता और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ाने के लिए लागू किया जा रहा है।
बैठक का समापन दिल्ली विधानसभा भवन के ऐतिहासिक भ्रमण के साथ हुआ, जो दोनों विधानसभाओं के लोकतांत्रिक मूल्यों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों के सतत आदान-प्रदान की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।