डीएम पौड़ी ने चलाया पिरुल के एकत्रीकरण अभियान

DM Pauri started Pirul collection campaign

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ रांसी मैदान के पास एक बार फिर पिरुल के एकत्रीकरण अभियान चलाकर लगभग 270 किलोग्राम से अधिक पिरुल एकत्रित किया। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन में पिरुल एकत्रीकरण को लेकर विकासखण्ड स्तर चलाये गये अभियानों में अब तक 75 कुन्तल से अधिक पिरुल एकत्रित किया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखण्ड नैनीडाण्डा के अन्तर्गत पिरुल एकत्रीकरण को लेकर सीएलएफ (क्लस्टर लेवल फेडरेशन) अच्छा कार्य कर रहे हैं, वे लगातार पिरुल एकत्र कर ब्रिकेटिंग यूनिट/प्लांट तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिरुल उद्योगों के लिए बायोमास का एक अच्छा विकल्प हो सकता है। कहा कि पिरुल की व्यवस्थित करीके से प्रोसेसिंग कर ब्रिकेट तैयार करने के लिए सतपुली में एक बड़े प्लांट की स्थापना की जायेगी। एक आधुनिक व वृहद् स्तर के पिरुल प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए नैनीडाण्डा के सीएलएफ व बीडीओ को रिसोर्स पर्सन (विषय विशेषज्ञ) बनाया जा रहा है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ० वीके यादव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ० विशाल शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला खनिकर्म अधिकारी राहुल नेगति, डीपीओ देवेंद्र थपलियाल, बीडीओ पौड़ी सौरभ हांडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।