डॉ. जितेंद्र सिंह ने लगातार तीसरी बार कार्यभार संभाला कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार

Dr. Jitendra Singh takes charge as Minister of State in the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions for the third consecutive time

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज सुबह 10 बजे नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्यमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार कार्यभार संभाला। यह कार्यभार संभालने के बाद डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई क्रांतिकारी प्रशासनिक सुधार हुए हैं और ये सुधार इस कार्यकाल के दौरान भी जारी रहेंगे।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताने और लगातार तीसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। डॉ. सिंह 2014 से इस पद पर हैं। वे उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने तक सुधार जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों का ही अगला विस्तार होगा। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में किए गए प्रशासनिक सुधार पथप्रदर्शक रहे हैं और न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन की भावना से प्रेरित हैं। इसके तहत देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए नागरिक सुविधाओं पर फोकस बढ़ रहा है। उन्होंने विधवा और तलाकशुदा बेटियों के लिए पेंशन, विभिन्न सरकारी विभागों के कामकाज में नियमों तथा विनियमों में सुधार, चयन के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया को समाप्त करना, दूरदराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान करना और सदियों पुराने नियमों तथा विनियमों को खत्म करना जैसे सुधारों पर भी प्रकाश डाला। डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक सुधार और ऐतिहासिक कर्मयोगी मिशन पिछले दो कार्यकालों के दौरान किए गए कुछ क्रांतिकारी सुधार हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि सीपीजीआरएएमएस दुनिया भर में लोक शिकायत निवारण के लिए एक आदर्श मॉडल है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के कार्यभार संभालने के समय प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी. श्रीनिवास; कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव श्रीमती एस. राधा चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।