गोपेन्द्र नाथ भट्ट
अजमेर/जयपुर/दिल्ली : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी के गुरुवार को अजमेर में उठावना (पगड़ियू ) रस्म में संवेदनाओं का ज्वार उमड़ा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला,राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े,पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई केन्द्रीय और राज्य के नेताओं, लब्ध प्रतिष्ठत संस्थाओं और विशिष्ठ जनों के शोक सन्देश पढ़ कर सुनाए गए तथा वैदिक मंगलपाठ तथा पारम्परिक ढंग से सामाजिक रस्मों का निर्वहन किया गया।
अजमेर में पुष्कर रोड, स्थित लालगढ़िया भादू पैलेस, पुरानी विश्राम स्थली के सामने आयोजित उठावना (पगड़ियू ) रस्म में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी,राजस्थान के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़,पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर.चौधरी,पूर्व मंत्री ज्ञान देव आहूजा ,पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक प्रियंका चौधरी,देवेन्द्र जोशी कैलाश वर्मा, अजमेर डेयरी अध्यक्ष राम चन्द्र चौधरी,अशोक सैनी आदि के साथ ही भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
इन्दिरा देवनानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए लम्बी कतारों में श्रृंखलाबद्ध होकर महिलाओं, पुरुषों और किशोर किशोरियों आदि ने दिवंगत इन्दिरा देवनानी को अपनी श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि इन्दिरा देवनानी का निधन सोमवार 03 नवम्बर, 2025 को उपचार के दौरान जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में हो गया था तथा 4 नवम्बर को अजमेर में अंत्येष्ठि हुई थी।





