- भारत को दीपिका से चीन के खिलाफ दमदार खेल की उम्मीद है
- भारत को मैदानी गोल के साथ पेनल्टी कॉर्नरों का पूरा उपयोग करना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर – इन दोनों विधाओं में पारंगत होना हॉकी में बहुत कम देखने को मिलता है। भारतीय महिला हॉकी टीम के पास स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर के रूप में असीम संभावनाएं जगाती खिलाड़ी हैं हिसार, हरियाणा से आने वाली 20 बरस की दीपिका सहरावत। हॉकी में बतौर स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर मारक क्षमता दीपिका सहरावत को बचपन में कभी पहलवान बनने का सपना संजोने के कारण कुश्ती में हाथ आजमाने से मिली। दीपिका सहरावत राजगीर(बिहार) में चल रही बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी, राजगीर 2024 में तीन में चार मैदानी और पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर सहित दागे तीन सहित कुल सबसे ज्यादा सात गोल कर सबसे आगे चल रही है। भारत और चीन की महिला टीमें अपने शुरू के तीनों मैच जीत चुकी हैं और दोनों ही टीमों समान रूप से नौ -नौ अंक हैं और दोनों का शीर्ष चार में स्थान पक्का हो गया है।
चीन हालांकि भारत के मुकाबले अपने बेहतर गोल अतर के कारण शीर्ष पर है। भारत और 2024 के पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन के बीच शनिवार को राजगीर में खेले जाने वाला मैच खासा रोमांचक रहने की उम्मीद है और इसे एक तरह से फाइनल से पहले फाइनल माना जा रहा है। भारत और चीन के बीच शनिवार के मैच से यह लगभग तय हो जाएगा कि दोनों में शीर्ष पर कौन सी टीम रहेगी। दीपिका के साथ मनीषा चौहान का भी बतौर ड्रैग फ्लिकर कमजोर ही सही थाईलैंड के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल करना और उदिता दुहान का भी मलयेशिया के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से एक गोल करना भारत के लिए सुखद है। लिंकवुमैन के रूप में ललरेमसियामी, सबसे कम 17 बरस की आक्रामक मिडफील्डर सुनीलिता टोपो का बराबर आगे स्ट्राइकर नवनीत, संगीता कुमारी , प्रीति दुबे और बयूटी डुंगडुंग के लिए गेंद बढ़ा गोल करने और पेनल्टी कॉर्नर बनाने में मदद के नए चीफ कोच के लिए बहुत राहत की बात है।भारत को दीपिका से चीन के खिलाफ दमदार खेल की उम्मीद है। भारत को चीन को भी हरा अपना जीत का सिलसिला रखना है तो उसे मैदानी गोल करने के साथपेनल्टी कॉर्नरों का पूरा उपयोग करना होगा।
चीन ने सबसे कमजोर थाईलैंड पर 15-0 से और भारत ने 13-0 से जीत दर्ज की। भारत को दक्षिण कोरिया पर जिस तरह 3-2से जीत के लिए जूझना उसी तरह चीन को थाईलैंड से अपना मैच एक एक गोल से ड्रॉ खेलने वाली जापान को बृहस्पतिवार को 2-1 से हराने में पसीना आ गया। वहीं मलयेशिया ने दक्षिण कोरिया को पिछड़ने के बाद जिस तरह से 2-1 से हरा उलटफेर किया उससे एक पूल के छह टीमों के इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम दूसरी टीम को कमतर आंकने की भूल नहीं कर सकती है।
एफआईएच रैंकिंग में नौवें नंबर की टीम भारत ने अब तक अपने शुरू के तीन मैचों में कुल 20 गोल किए हैं और तीन गोल खाए हैं वहीं चीन ने इतने ही मैचों में 22 गोल किए हैं मात्र एक गोल जापान के खिलाफ खाया है। भारत की दीपिका सहरावत सबसे ज्यादा सात गोल कर शीर्ष पर, संगीता कुमारी व प्रीति दुबे तीन तीन तथा ललरेमसियामी और मनीषा चौहान ने दो दो, उदिता दुहान , ब्यूटी डुंगडुंग और नवनीत कौर ने एक एक गोल किया है। चीन की टीम पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली अपनी मात्र दो खिलाड़ियों -फान युनजिया और तान जिनजुहांग के साथ आई हैं। चीन के लिए अब तक तीन मैचों में सबसे ज्यादा चार गोल गोल तान जिनजुहांग ने किए जबकि फान युनजिया ने मात्र एक गोल किया जबकि लिहांग वान, अन हुई यू,यान जू ने तीन तथा जुईजियाओ मा औार झिआओयान मा ने दो गोल किए हैं। भारत और चीन के लिए अब तक आठ आठ अलग खिलाड़ियों ने गोल किए है। ऐसे में भारत के चीफ कोच हरेन्द्र सिंह और पेरिस ओलंपिक में अपने मार्गदर्शन में बतौर चीफ कोच चीन को 2024 ओलंपिक में रजत पदक जिताने वाली उसकी ऑस्ट्रेलियाई कोच एलिसा अन्नान की गैरमौजूदगी में चीफ कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे योंगशेंग हुआंग इस मैच में अपनी अपनी तुरुप के इक्कों का बहुत चतुराई से इस्तेमाल करना होगा। भारत और चीन की टीमों की कोशिश शनिवार का मैच जीत शीर्ष पर रह कर सेमीफाइनल में स्थान बनाने की होगी।
जापान को हरा उलटफेर करने वाली मलयेशिया की टीम के पास जापान और थाईलैंड के खिलाफ अपने बाकी दो में से एक मैच जीत कर चौथे स्थान पर हकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने का मौका होगा। भारत की टीम यदि चीन से अपना शनिवार का मैच जीतती है तो उसके शीर्ष और शीर्ष चार पर रह सेमीफाइनल में स्थान बनाने की संभावनाएं बढ़ जाएग और ऐसे में उसकी इसमें मलयेशिया से संभावित सेमीफाइनल की संभावनाएं बढ़ जाएगी। जापान ने गजब का जीवट दिखाकर पिछड़ने के बाद चीन को 2-1 से जीत के लिए पसीना बहाने को मजबूर किया। चीन की इस संघर्षपूर्ण जीत से भारत के उसके उसके खिलाफ आखिरी पूल मैच में भिड़ने से पहले हौसले जरूर बुलंद होंगे। भारत को चीन के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली तान जिनजुहांग ,फान शुनजिया से शनिवार को खासा चौकस होकर उतरना होगा।
भारत की अग्रिम पंक्ति में अब उसकी उपकप्तान नवनीत कौर ही गोल नहीं कर पाई हैं। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि ललरेमसियामी के साथ शर्मिला देवी, सुनीलता टोपो, कप्तान सलीमा टेटे, नेहा गोयल मध्यपंक्ति में बढ़िया खेल रही हैं। खासतौर पर ललरेमसियामी, सलीमा टेटे और शर्मिला देवी बराबर आगे गेंद बढ़ा संगीता, दीपिका सहरवत और प्रीति दुबे को मैदानी गोल करने के साथ पेनल्टी कॉर्नर बनाने में मदद कर रही हैं। भारत को चीन के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो अनुभवी सुशीला चानू, उदिता दुहान और मनीषा चौहान जैसी फुलबैक को चीन की तान जिनजुहांग,अन हुई यू,यान जू जैसी स्ट्राइकर की मजबूत चौकसी करने के साथ यह कोशिश करनी होगी कि उसे कम से कम पेनल्टी कॉर्नर मिले।
शनिवार के मैच
मलयेशिया वि.जापान, दोपहर सवा 12 बजे।
द.कोरिया वि.थाईलैंड, दोपहर ढाई बजे।
भारत वि.चीन, शाम पौने पांच बजे।