
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- अंग्रेजी शब्दावली में दक्षता एक अनिवार्य कौशल: प्रो. मंजुला
- शब्द ज्ञान किसी भी भाषा की आत्मा: प्रो. पंकल कुमार सिंह
- बीएससी-बीएड की वैंगार्डस टीम रही अव्वल
- वोकाबाडिक्ट्स में मैबेरिक्स की सेकेंड पॉजिशन
- बीएससी-बीएड की स्ट्राइवर्स थर्ड पॉजिशन पर
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से आयोजित वोकाबाडिक्ट्स 5.0 में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन का जलवा रहा। फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पॉजिशन फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के छात्रों की झोली में रही। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीएससी-बीएड के स्टुडेंट्स- कोनिका, वसुंधरा यादव और नैना पांडेय की टीम वैंगार्डस विजेता रही। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के ही बीएससी-बीएड के स्टुडेंट्स प्रेरणा, सिल्की और ऋतिका चौधरी की टीम मैबेरिक्स दूसरे स्थान, जबकि सिद्धांत, तनय तिवारी और श्रुति जैन की टीम स्ट्राइवर्स तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में वोकाबाडिक्ट्स 5.0 का शुभारम्भ किया। पुरस्कार वितरण समारोह में डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. विनोद जैन की गरिमामयी मौजूदगी रही।
मुख्य अतिथि प्रो. मंजुला जैन ने कहा, आज के प्रतिस्पर्धी और वैश्विक वातावरण में अंग्रेजी शब्दावली में दक्षता एक अनिवार्य कौशल बन चुका है। वोकाबाडिक्ट्स जैसे आयोजनों से छात्रों में न केवल आत्मविश्वास और भाषा पर पकड़ विकसित होती है, बल्कि वे विभिन्न करियर मंचों पर भी सशक्त रूप से प्रस्तुत हो पाते हैं। यह पहल वास्तव में भाषाई उत्कृष्टता की दिशा में एक प्रेरणास्पद प्रयास है। सीटीएलडी डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह ने बोले, शब्द ज्ञान किसी भी भाषा की आत्मा है। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की संप्रेषण क्षमता को परिष्कृत करती है, बल्कि उनमें टीम भावना, मंच पर प्रस्तुति और त्वरित निर्णय लेने जैसे कौशलों को भी विकसित करती है। यह क्विज प्रतियोगिता छात्रों की भाषाई दक्षता को विकसित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्हें तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
उल्लेखनीय है, प्रतियोगिता में टीएमयू के विभिन्न कॉलेजों की लगभग 232 टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 696 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के स्क्रीनिंग राउंड में ऑब्जेक्टिव टेस्ट के लिए टॉप 47 टीमें चयनित की गईं। क्वार्टर फाइनल के जरिए 12 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। फाइनल राउंड में टॉप 6 टीमों ने के बीच मुकाबला हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन डॉ. जैस्मिन स्टीफन ने किया। कार्यक्रम में समन्वयक श्री प्रकाश झा और सह-समन्वयक सुश्री अन्वेशा सिसोदिया के संग-संग सीटीएलडी टीम के सभी ट्रेनर्स ने की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।