विनोद मोलपरिया
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पूर प्रदेश में आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत बारां जिले में अब तक 79 प्रतिशत रजिस्टेशन हो चुके हैं और 2 लाख 79 हजार 597 परिवार पंजीकृत हो गये है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के हित में चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक मई 2021 से प्रारंभ हुई है और योजना के तहत 5 लाख तक केशलेस बीमा की राशि को एक अप्रेल 2022 से बढ़ाकर 10 लाख रूपए किया गया है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सेवाओं का निःशुल्क लाभ व बीमा कवर प्राप्त हो रहा है। इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा कवर को शामिल किया गया है जिससे बीमित परिवार को 5 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
1635 पैकेज में निःशुल्क उपचार
बारां जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिला अस्पताल सहित 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 5 निजी अस्पताल क्रमशः प्रिया अस्पताल, संजीवनी अस्पताल, ओपेरा अस्पताल, राधाकृष्ण अस्पताल, जोनल अस्पताल बारां शामिल होकर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। योजना के तहत कुल 1635 पैकेज हैं जिनमें से 51 पैकेज के लिए राजकीय अस्पताल अधिकृत हैं। साथ ही योजना में 21 नए पैकेज ओर जोड़े गए हैं जो किडनी ट्रांसप्लांट, एंजियोग्राफी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से संबंधित है। इस प्रकार योजना के तहत पंजीकृत रोगियों को गंभीर बीमारियों का भी निशुल्क उपचार प्राप्त हो रहा है।
योजना के तहत पात्रता
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पंजीकृत लाभार्थी, सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना वर्ष-2011 के शामिल सभी परिवार पात्र हैं। इसी प्रकार लघु एवं सीमांत कृषक, कोविड-19 अनुग्रहित, संविदा कार्मिक शामिल हैं। योजना के तहत राज्य के अन्य समस्त परिवार 850 रूपए का भुगतान कर जुड़ सकते हैं।
ढाई लाख से अधिक परिवार पंजीकृत
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बारां जिले के राजकीय व निजी अस्पतालों के माध्यम से 27 हजार 235 रोगियों को लाभांवित किया जा चुका है जिनके बीमा कवर की राशि 9 करोड़ 9 लाख 12 हजार 242 रूपए है। जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 79 प्रतिशत के साथ कुल 2 लाख 79 हजार 597 परिवार पंजीकृत हो चुके है।
कालूलाल को बिना खर्च मिला उपचार
जिले के मजरावता क्षेत्र निवासी कालूलाल सहरिया का एक हाथ दुर्घटना में चोटिल होने पर परिवारजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत था। चोटिल कालूलाल सहरिया ने भी उक्त योजना के तहत पंजीकरण करवा रखा था। इस पर अस्पताल में जन आधार कार्ड नंबर बताकर योजना के तहत पात्रता की जानकारी देने पर शीघ्र उपचार प्रारंभ हो गया। कालूलाल के हाथ में फ्रेक्चर था जिसकी सर्जरी की गई, दवाइयां जांच व अस्पताल से संबंधित कोई भी खर्च व्यय नहीं करना पड़ा और समस्त ईलाज निशुल्क हुआ। लाभार्थी खेतीबाड़ी व ड्राईविंग कर परिवार का भरण पोषण करता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत होने से उसकी समस्त समस्याओं का निस्तारण हो गया। कालूलाल सहरिया उपचार के बाद मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को गरीबों के स्वास्थ्य की इस जीवनदायी
योजना के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हुए नहीं थक रहा है।
ममता ने सीएम को दिया धन्यवाद
नाहरगढ़ निवासी ममता गोयल को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मिला। लाभार्थी ममता के पेट दर्द के बाद सर्जरी के नौबत आई तो उक्त योजना आर्थिक संबल बन गई और समस्त ईलाज निशुल्क प्राप्त हुआ। अब ममता मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद देती है कि उनके द्वारा लाई गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने उनके परिवार को गंभीर ईलाज के दौरान कर्जदार होने से बचा लिया।