रविवार दिल्ली नेटवर्क
बूंदी : बूंदी कृषि विज्ञान केंद्र बूंदी द्वारा जनजातीय उपयोजना के तहत गोद लिए गांव हिंडोली और केशव राय पाटन के किसानों को दलहन मशूर और चने का किया गया बीज वितरण । 30 किल चने का और 20 किलो मसूर का बीज किसानों को निशुल्क किया गया वितरण। बूंदी कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा रबी की फसल हेतु उपजनजातीय इलाकों के किसानों को चना और मसूर का मुफ्त में किसानों को बीज वितरण किया गया है। प्रशिक्षण के बाद किसानों को यह बीच उपलब्ध करवाया गया है। चने और मसूर को अपने खेतों में बुवाई करके किसान लाभ प्राप्त कर सकेंगे। किसी प्रकार बीज को उपचारित करें ,किस प्रकार बुवाई करें ,किस प्रकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे ,इसको लेकर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण देने के पश्चात बीज वितरित कर किसानों को बुवाई के लिए सोपा गया। जिसमें हिंडोली और केशव राय पाटन के किसानों को शामिल किया गया है।