गुजरात टाइटंस की निगाहें लखनउ पर बड़े अंतर से जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने पर

  • गुजरात और लखनउ के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद
  • गुजरात को जीत की राह पर लौटने के लिए बेहतर गेंदबाजी की जरूरत
  • शुभमन, सुदर्शन, मिलर में गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम
  • गेंद से कमाल दिखा राशिद और शमी लखनउ की गाड़ी पटरी से उतार सकते हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की निगाहें अब लखनउ सुपर जायंटस पर 2023 आईपीएल क्रिकेट में शनिवार को लखनउ में उसके घर में बड़े अंतर से जीत के साथ खुद शीर्ष पर पहुंचने पर लगी हैं। आखिर तक हार न मानने का जज्बा दिखाने वाली गुजरात टाइटंस और लखनउ के बीच वाकई दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है। गुजरात टाइटंस को जीत की राह पर वापस लौटना है उसे बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत है क्योंकि वह रनों का बचाव करते हुए पहले केकेआर के खिलाफ अंतिम गेंद पर और फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार गेंद के बाकी तीन विकेट के समान अंतर से हारी। ये दोनों मैच ऐसे थे जिसमें गुजरात टाइटंस बेशक जीतती तो बिना किसी अगर मगर के इस समय शीर्ष पर होती। वहीं लखनउ सुपर जायंटस की टीम पंजाब किंग्स से तीन गेंद के बाकी रहते दो विकेट से हारी लेकिन इससे पहले उसने आरसीबी के खिलाफ अंतिम गेंद पर मैच एक विकेट से जीता। लखनउ सुपर जायंटस के शीर्ष क्रम में तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले कायल मायर्स को छोड़ उसके कप्तान केएल राहुल और रिद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा है। 2022 में अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस को जीत की राह पर लौटने के लिए मौजूदा सीजन में खासतौर पर अपने कप्तान हार्दिक पांडया को खुद गेंद से बेहतर प्रदर्शन साथ अपने तुरुप के अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान((कुल 11 विकेट) का साथ निभाने के लिए ऑलराउंडर लेग स्पिनर राहुल तेवतिया, ऑफ स्पिनर डेविड मिलर , सई सुदर्शन का बतौर गेंदबाज बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है। गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में लखनउ सुपर जायंटस से अपने दोनों मैच जीते थे और इसका उसे शनिवार को भी उसके खिलाफ मनोवैज्ञानिक जरूर लाभ मिल सकता है।

दिलचस्प बात यह है कि गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में अपने घर अहमदाबाद में आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन विकेट से हार से बड़ा झटका झेलना पड़ा। वहीं लखनउ सुपर जायंटस के हौसले राजस्थान रॉयल्स पर जयपुर में कड़े संघर्ष में दस रन से मिली जीत से बुलंद हैं। राजस्थान और लखनउ के छह-छह मैचों में चार-चार जीत,दो-दो हार से समान रूप से आठ-आठ हैं। राजस्थान अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण फिलहाल शीर्ष पर और लखनउ सुपर जायंटस दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस फिलहाल पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ चौथे स्थान पर है।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (कुल 225 रन) और सई सुदर्शन ( कुल 176 रन) दो-दो अद्र्बशतक जड़ गुजरात के लिए रन बनाने में क्रमश: पहले और दूसरे तथा एक अद्र्धशतक जडऩे वाले विजय शंकर (कुल 119) तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। इन तीनों के साथ बतौर फिनिशर डेविड मिलर (कुल 96 रन) के साथ अभिनव मनोहर ने भी कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज शीर्ष क्रम में कप्तान हार्दिक (कुल 49 रन) ने निराशा किया है। गुजरात के राहुल तेवतिया कुछ ही गेंदों में छक्कों और चौकों की बारिश कर हारी बाजी जिताने का दम रखते हैं। तेवतिया को मनोहर से उपर बल्लेबाजी क्रम में भेजना गुजरात की तुरुप चाल साबित हो सकता है। गुजरात के लिए शुभमन गिल और सई सुदर्शन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन इन दोनों में से कम से कम तो आखिर तक मैच को खत्म करने लौटने की कोशिश करनी होगी। हालांकि शुभमन, सुदर्शन और मिलर रंग में दिख रहे हैं और तीनों में ही लखनउ के वुड व आवेश की रफ्तार तथा बिश्नोई, अमित मिश्रा और क्रुणाल के स्पिन के जाल को बिखेर कर गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के साथ उसके पार पहुंचाने का दम हैं।गुजरात के कप्तान को सही मायनों में अपने उपलब्ध विकल्पों का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है। लखनउ सुपर जायंटस की गेंदबाजी उसके अनुभवी अंग्रेज तेज गेंदबाज मार्क वुड(11 विकेट) व आवेश खान (छह विकेट) के साथ बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ( 8 विकेट), लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया (4 विकेट) और अनुभवी इम्पैक्ट सब्सिटयूट इस्तेमाल किए जाने वाले अमित मिश्रा(3) पर निर्भर है। दोपहर बाद के बाद में गेंद बहुत स्विंग नहीं होगी ऐसे में वुड और आवेश, मरकस स्टोइनस कायल मायर्स को विकेट चटकाने के लिए संघर्ष करना होगा।

वेस्ट इंडीज के ओपनर कायल मायर्स (कुल 219 रन) ने लखनउ के बतौर बल्लेबाज सधा प्रदर्शन कर तीन अद्र्धशतक जड़े हैं जबकि , एक -एक अद्र्धशतक निकोलस पूरन (170 रन), और मरकस स्टोइनस(144 रन) ने फिनिशर के रूप में मैच को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश की। लखनउ की दिक्कत यह है कि बतौर दीपक हुड्डïा (कुल 39 रन) और क्रुणाल पांडया( कुल 80) के साथ आयुष बडौनी (कुल 77 रन) बल्ले से संघर्ष करते नजर आए हैं। लखनउ के कप्तान केएल राहुल (कुल 194 रन) रन बनाने में भले ही उसके लिए रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने काफी धीमी गति से रन बनाए हैं। गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (कुल 10 विकेट), अल्जारी जोसेफ (सात विकेट) और कप्तान हार्दिक पांडया( एक विकेट) ने पारी शुरू में केएल राहुल, मायर्स और रिद्धिमान साहा के विकेट सस्ते में निकाल दिए तो फिर बीच के ओवरों में दुनिया के सबसे कंजूस लेग स्पिनर राशिद खान (कुल 11 विकेट) लखनउ के स्टोइनस और निकोलस पूरन को बड़े स्ट्रोक खेलने के लिए अपने जाल में फंसा आउट कर उसके लिए बड़ी दिक्कत पेश कर सकते है। लखनउ के शमी, जोसेफ और राशिद की गेंदबाजी का जादू चला वे लखनउ की गाड़ी पटरी से उतार सकते हैं।
मैच का समय : दोपहर साढ़े तीन बजे से