हॉकी इंडिया ने हॉकी इंडिया लीग को फिर से शुरू करने के लिए कसी कमर

  • दिलीप टिर्की की अध्यक्षता में एचआईएल समिति की दिल्ली में बुुधवार को हुई बैठक
  • एचआईएल समिति ने एजेंसी द्वारा प्रस्तावित वित्तीय मॉडल पर चर्चा की
  • पुरुषों की 8 फ्रेंचाइजी टीमों और महिला की चार टीमों की एचआईएल लीग पर चर्चा
  • समिति ने कमॢशयल एजेंसी द्वारा प्रस्तावित स्थायी वित्तीय मॉडल पर सहमति जताई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने दुनिया की एक प्रमुख और बड़ी हॉकी लीग के रूप में एक समय अपना नाम बनाने वाली हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को सात बरस के बड़े अंतराल के बाद फिर से शुरू करने के लिए कमर कस ली है। हॉकी इंडिया लीग को फिर से शुरू करने के लिए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन पदमश्री दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में एचआईएल समिति की बैठक बुधवार यहां बैठक हुई। एचआईएल समिति ने कमॢशयल एजेंसी बिग बैंग मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित वित्तीय मॉडल पर चर्चा की। एचआईएल समिति ने साथ बिग बैंग मीडिया सें पुरुषों की एचआईएल के लिए आठ फ्रेंचाइजी टीमों की आकर्षक लीग और महिला वर्ग चार टीमों की लीग की संभावनाओं पर चर्चा की।

एचआईएल समिति की इस बैठक में एचआईएल को हॉकी इंडिया की सबसे दमदार पहलों में एक के रूप में श्रेय देने और टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के रूप में बरसों तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सफलता दिलाने में योगदान के लिए सराहा गया। हॉकी इंडिया एक ऐसेसफल वित्तीय मॉडल की दिशा में लगातार काम रही जो कि एचआईएल को फिर से शुरू करने में मदद करने के साथ इसके लगातार आयोजन को भी सुनिश्चित करेगा।

हॉकी इंडिया लीग के अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने मंगलवार को हुई बैठक के आधार पर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। दिलीप टिर्की ने कहा, ‘ हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) समिति ने वित्तीय अनुमानों की समीक्षा की और कमॢशयल एजेंसी द्वारा प्रस्तावित एक स्थायी वित्तीय मॉडल पर सहमति जताई। कमर्शियल एजेंसी ने एचआईएल समिति के सामने एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इस प्रस्ताव की हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड द्वारा अगले महीने दस अगस्त को और समीक्षा की जाएगी, जहां हम इसे लागू करने की बाबत फैसला लेंगे। हम एचआईएल की अहमियत को समझते हैं जिसमें हमारे खिलाडिय़ों को अपार अनुभव मिला ही है उन्हें अंतर्राष्टï्रीय हॉकी में अपने प्रदर्शन को और उंचा उठाने में मदद मिली है। इसी तरह हमारा यह भी मानना है कि महिला एचआईएल का विश्व हॉकी में वांछित नतीजे लाने में सकारात्मक असर होगा। एचआईएच समिति के सदस्य कमर्शियल एजेंसी की बुधवार की प्रस्तुति से खुश नजर आए। मुझे खुशी है कि हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। हमने एफआईएच से अगले साल पेरिस ओलंपिक के बाद दिसंबर या 2025 जनवरी में एचआईएल के लिए विंडो मागी है।’