
दीपक कुमार त्यागी
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) के नीचे तेज बारिश के चलते भारी जलभराव हो जाने के कारण एलिवेटेड रोड पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई, घंटों जाम में फंसकर वाहन चालक हुए परेशान
गाजियाबाद : एलिवेटेड रोड ने गाजियाबाद शहर को चंद मिनटों में दिल्ली से जोड़ने का कार्य किया है। जिसकी वजह से एलिवेटेड रोड़ गाजियाबाद मेरठ दिल्ली आदि के हजारों वाहनों चालकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन बारिश होने पर एलिवेटेड रोड पर डीएमई के नीचे भारी जलभराव होने की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है, आज सुबह एक बार फिर से एलिवेटेड की इस कमजोर कड़ी ने वाहन चालकों को बेहद परेशान करने का कार्य किया। यहां आपको बता दें कि आज सुबह हुई तेज बारिश के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के नीचे स्थित एलिवेटेड रोड पर एकबार फिर से भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके चलते एलिवेटेड रोड यातायात व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई और घंटों जाम में फंसकर वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
तेज बारिश ने एलिवेटेड रोड़ से सुबह-सुबह दिल्ली जाने वाले लोगों के सफ़र की मुश्किलें बढ़ाने का कार्य किया। रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद स्कूल, कॉलेज, ऑफिस व बाजार आदि के खुलने के कारण पहले से ही सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव बना हुआ था, जिसके साथ सुबह-सुबह हुई भारी बारिश से यातायात व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ गई, वहीं रही सही कसर डीएमई के नीचे हुए भारी जलभराव ने कर दी, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जाम में फंसे लोगों ने एलिवेटेड रोड का रखरखाव करने वालों की कार्यशैली पर सवाल उठाए, लोगों ने कहा कि एलिवेटेड रोड के इस बिंदु पर डीएमई के नीचे जलभराव होने की समस्या बेहद पुरानी है, फिर भी इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ना जाने क्यों अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। जलभराव से लोगों को देर तो होती ही है, साथ उन्हें आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है और वाहनों के लंबे जाम से इस क्षेत्र की आवोहवा भी भारी प्रदूषण युक्त हो जाती है। लोगों ने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हजारों करोड़ रुपए की लागत से बनी एलिवेटेड रोड़ के रखरखाव को बेहतर किया जाये और जलभराव के सभी बिंदुओं को चिन्हित करके उसका स्थाई निदान किया जाये।